Fri. Nov 22nd, 2024

अभिनव पंवार बने उत्तराखंड वॉलीबाल टीम के कप्तान

-उड़ीसा (भुवनेश्वर) में आज से आयोजित हो रही सीनियर नेशनल वॉलीबाल चैंपियनशिप के लिए बनाए गए कप्तान

शब्द रथ न्यूज (ब्यूरो)। उड़ीसा के भुवनेश्वर (bhuvnewshwar udisa) में 5 मार्च यानी आज से आयोजित होने वाली सीनियर नेशनल वॉलीबाल चैंपियनशिप (senior national volleyball championship) के लिये अभिनव पंवार (Abhinav panwar) को उत्तराखंड वॉलीबॉल (पुरुष) टीम का कप्तान (Captain) बनाया गया है। पंवार को कप्तान बनाए जाने पर खिलाडियों में उत्साह की लहर है।
अभिनव वर्ष 2010 से उत्तराखण्ड वॉलीबाल टीम के लिये खेल रहें हैं। वह 2014 की कांस्य पदक विजेता टीम के सदस्य रहे हैं। अभिनव जहाँ खेल के प्रति समर्पित हैं। वहीं, पढ़ाई में भी अब्बल रहे। उन्होंने मार्शल स्कूल से 12वीं और डाल्फिन कॉलेज में एमकॉम की पढ़ाई की। अभिनव को बधाई देने वालों में दून शक्ति वॉलीबाल टीम मियांवाला के खिलाड़ी संजय वर्मा, देविंदर बटोला, श्याम सिंह रमोला, मनजीत सिंह, दिनेश सिंह, अरविन्द पुंडीर, अजीत पुंडीर, यशपाल रावत, राकेश काला, अंकित नेगी, अनिल पंवार, राजीव कुमार, उत्कृष नेगी, अभिषेक रमोला आदि शामिल हैं। सेलेक्शन कमेटी के सदस्य व टीम के कोच, अंतराष्ट्रीय वॉलीबाल खिलाड़ी रितेश कुमार ने भी अभिनव को शुभकामनायें दी।

विषम परिस्थितियों के बावजूद खेल को रहे समर्पित

विषम परिस्थितियों में भी कड़ी मेहनत व लगन के साथ अभिनव खेल (वॉलीबॉल) के प्रति समर्पित रहे। अभिनव जब कक्षा एक में पढ़ते थे, तब उनके सिर से पिता का साया उठ गया था। एक्सीडेंट में उन्होंने पिता को खो दिया। पिता की मृत्यु के बाद घर का खर्च चलाना व पढ़ाई करना कठिन हो गया था। मेहनत से पढ़ाई जारी रखते हुए गत वर्ष गढ़वाल यूनिवर्सिटी की वॉलीबॉल टीम से खेलते हुए बेस्ट खिलाड़ी का खिताब जीता। ओएनजीसी की वॉलीबाल टीम में भी 3 वर्ष तक खेलते रहे।

खेल विभाग में नौकरी दे सरकार

दून शक्ति वॉलीबाल क्लब मियांवाला के वरिष्ठ खिलाडी सत्येंद्र पंवार ने कहा कि होनहार राष्ट्रीय वॉलीबाल खिलाडी अभी तक बेरोजगार हैं, सभी क्लब सदस्य मुख्यमंत्री, खेल मंत्री व राज्य स्तरीय खेल परिषद के अध्यक्ष अरुण कुमार सूद से अनुरोध करते हैं कि अभिनव को खेल विभाग में नौकरी दें ताकि वह खेल पर पूरा ध्यान दे सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *