Thu. Nov 21st, 2024

उत्तराखंड के 94 महाविद्यालय 4-जी कनेक्टिविटी से जुड़े, बाकी 30 तक जुड़ जाएंगे: डॉ धन सिंह

-उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत का दावा, उच्च शिक्षा ले रहे छात्र-छात्राओं की गुणवत्तापरक शिक्षा के लिए सरकार सजग। छात्र-छात्राओं को सभी संभव सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

शब्द रथ न्यूज (ब्यूरो)। उत्तराखंड के 94 महाविद्यालयों को 4-जी नेटवर्क कनेक्टिविटी से जोड़ दिया है। जबकि, बाकी बचे हुए महाविद्यालयों को आगामी 30 अप्रैल तक 4-जी नेटवर्क कनेक्टिविटी से जोड़ दिया जाएगा। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री ने बयान जारी कर यह बात कही है। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा ले रहे छात्र-छात्राओं की गुणवत्ता परक शिक्षा के लिए सरकार संकल्पित है। साथ ही छात्र-छात्राओं को सभी संभव सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
डॉ धन सिंह रावत ने बताया कि राज्य में 106 महाविद्यालय हैं। इनमें से 94 महाविद्यालयों को 4-जी सुविधा उपलब्ध करा दी गई है। बाकी महाविद्यालयों को भी 30 अप्रैल तक 4-जी से लैस कर दिया जाएगा।

सरकारी कालेजों में 14 मूलभूत सुविधाएं कराई उपलब्ध

उन्होंने कहा कि सभी सरकारी विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में पुस्तकालय, बिजली, पेयजल, स्मार्ट क्लास, ई-बोर्ड, ई-लाइब्रेरी, कम्प्यूटर, आधुनिक प्रयोगशाला उपकरण, फर्नीचर आदि सहित 14 चिन्हित मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करा दी गई है। अन्य के लिए भी प्रयास किए जा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *