उत्तराखंड के मुख्यमंत्री, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व जल संसाधन मंत्री गजेन्द्र सिंह से मिले
-मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत शनिवार से दो दिवसीय दौरे पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हैं। रावत ने शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। जबकि, आज केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात की। रावत ने प्रधानमंत्री मोदी से भी मिलने का समय मांगा है। वहीं, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी वह मुलाकात कर सकते हैं।
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने रविवार (आज) को नई दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात की। वह स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन से मुलाकात कर सकते हैं। तीरथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात का समय मांगा है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत शनिवार से दो दिवसीय दौरे पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हैं। रावत ने शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राज्य में कोविड-19 की स्थिति से शाह को अवगत कराया और आगे की रणनीति पर चर्चा की।
उत्तराखंड में कोविड-19 के मामलों में पिछले दिनों में कमी आयी है। इससे पहले रावत ने विश्व पर्यावरण दिवस पर राजधानी दिल्ली स्थित उत्तराखण्ड सदन के प्रांगण में रुद्राक्ष का पौधा लगाया।
मुख्यमंत्री का दिल्ली दौरा ऐसे समय हुआ है, जब भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अगले साल के शुरूआती महीनों में उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा के चुनावों की रणनीति पर चर्चा के लिए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक बुलाई है।