Wed. Dec 4th, 2024

उत्तराखंड में खुलेगा पहला बाल थाना, मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन

-बाल व महिला अपराध को देखते हुए बनाई जा रही नहीं व्यवस्था। उन्हें अपराध से दूर रखने व सुधारने में सहायक होंगे यह थाने

देहरादून (dehradun)। उत्तराखंड में पहला बाल थाना (child police station) खुलने जा रहा है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (CM trivendra Singh Rawat) कल यानी शुक्रवार को इसका उद्घाटन (emigration) करेंगे। बाल थाने की शुरूआत डालनवाला थाने (dalanwala police station) में होगी।
एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत (SSP Dr yogendra Singh Rawat) ने बताया कि बच्चों व महिलाओं से जुड़े अपराधों को देखते हुए ऐसी व्यवस्था बनाई जा रही है। जिसमें उन्हें बेहतर माहौल मिल सके और अपराध की दुनिया से उन्हें बाहर किया जा सके। उन्होंने बताया कि जल्द ही देहरादून के सभी थानों में बाल थाना खोला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *