उत्तराखंड पुलिस का दरोगा चंडीगढ़ में रिश्वत लेते गिरफ्तार
-कैंट थाने तैनात दरोगा हेमंत खंडूड़ी दो सिपाहियों के साथ धारा 420 के आरोपी को पकड़ने गए थे चंडीगढ़। आरोपी से मांगी एक रुपए की रिश्वत। एक लाख में हुआ सौदा। लेकिन, सीबीआई ने खंडूड़ी को रिश्वत लेते दबोच लिया।
शब्द रथ न्यूज (ब्यूरो)। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून (uttrakhand’s capital dehradun) के कैन्ट थाने (cent police station) में तैनात दरोगा हेमंत खंडूरी (Hemant khanduri) को चंडीगढ़ में एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार (arrested) किया गया है। उसके बाद खंडूड़ी के देहरादून स्थित आवास पर भी सीबीआई (CBI raid) ने छापा मारा। पुलिस लाइन देहरादून (police line dehradun) स्थित उनके आवास में सीबीआई देहरादून की टीम देर रात तक कार्रवाई में जुटी रही।
मिली जानकारी के अनुसार हेमंत खंडूड़ी चंडीगढ़ (Chandigarh) में धोखाधड़ी के आरोपी से रिश्वत लेते हुए पकड़े गए हैं। आरोपी के खिलाफ कैंट थाने में मुकदमा दर्ज था, उसके खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी हुआ था। खंडूड़ी दो सिपाहियों के साथ उस पकड़ने गए थे। लेकिन, गिरफ्तार करने के बजाय खंडूड़ी ने आरोपी से पांच लाख रुपये की रिश्वत मांग ली। एक लाख रुपये में सौदा तय हुआ। खंडूड़ी ने आरोपी को आश्वासन दिया कि रुपए देने के बाद उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी।
देर रात का सीबीआई के खंगाला घर
गिरफ्तारी के बाद सीबीआई चंडीगढ़ ने स्थानीय सीबीआई टीम को सूचित किया। इसके बाद सीबीआई देहरादून की टीम पुलिस लाइन स्थित हेमंत के घर पर पहुंच गई। चार सदस्यीय टीम घर में देर रात घर खंगालती रही। सीबीआई के एसपी पीके पाणिग्रही ने बताया कि टीम को पुलिस लाइन भेजा गया है।
सीबीआई ने पहले ही बिछा दिया था जाल
कैंट थाने से दरोगा हेमंत खंडूड़ी दो सिपाहियों के साथ चंडीगढ़ दबिश पर गए थे। धारा 420 में दर्ज मुकदमे में वांटेड की तलाश में यह टीम गई थी।आरोपी से लेनदेन की शिकायत पहले ही सीबीआई से हो चुकी थी। इस पर सीबीआई की एन्टी करप्शन यूनिट ने वहां जाल बिछा दिया। शनिवार दोपहर बाद सेक्टर 72 चंडीगढ़ में हेमन्त खंडूड़ी को एक लाख रुपए रिश्वत लेते हुए दबोच लिया गया।