उत्तराखंड के दो बच्चों का राष्ट्रीय वीरता पुरुस्कार के लिए चयन
-भारतीय बाल कल्याण परिषद नई दिल्ली को ओर से किया गया शनि और मोहित चंद्र उप्रेती का चयन
देहरादून (Dehradun)। उत्तराखंड के दो बच्चों राष्ट्रीय वीरता पुरुस्कार के चयन हो गया है। उन्हें जल्द ही पुरुस्कार मिलेगा। उत्तराखंड राज्य बाल कल्याण परिषद की महासचिव ने पुष्पा मानस (Pushpa Manas) ने बताया कि परीक्षाओं को देखते हुए अभी पुरुस्कार मिलने की तिथि तय नहीं हुई है।
भारतीय बाल कल्याण परिषद नई दिल्ली ने जिन दो बच्चों को पुरुस्कार के लिए चुना है। उनमें शनि और मोहित चंद्र उप्रेती शामिल है। शनि राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय मोतीमहल रामनगर (नैनीताल) में कक्षा 8 का छात्र है। शनि ने उफनती कोसी नदी से अपने दोगुनी उम्र के 22 वर्षीय रवि कश्यप को डूबने से बचाया था। जबकि, मोहन चंद्र उप्रेती निवासी न्यू सेरा निकट बालिका मंदिर पिथौरागढ़ ने अपने साथी हेमंत और शाम के समय टहल रहे बच्चों व बड़े लोगों को तेंदुवे से बचाया।