उत्तराखंड के विश्वविद्यालयों व कालेजों में जल्द शुरू होगी पढ़ाई
-नौ दिसंबर की कैबिनेट बैठक में होगा विश्वविद्यालय व कालेज खोलने का निर्णय
देहरादून (dehradun)। कोरोना काल की शुरूआत से उत्तराखंड (uttrakhand) में विश्वविद्यालयों (university) व कॉलेजों (colleges) में पढ़ाई बंद है। सरकार (uttrakhand government) जल्द ही यहां पढ़ाई शुरू करवाने जा रही है। नौ दिसंबर को प्रस्तावित मंत्रिमंडल की बैठक (cebinet meeting) में इस पर निर्णय होगा। उच्च शिक्षा विभाग इसकी तैयारियों में जुट गया है।
केंद्र सरकार के मानक जारी होने के बाद प्रदेश सरकार अभी तक उच्च शिक्षण संस्थानों में सामान्य रूप से पढ़ाई शुरू करने पर फैसला नहीं कर पाई। केंद्र सरकार ने कहा है कि सामाजिक दूरी सहित अन्य मानकों का पालन करते हुए पढ़ाई शुुरू की जा सकती है। अब नौ दिसंबर को प्रस्तावित मंत्रिमंडल की बैठक में इस पर निर्णय होगा।