Fri. Nov 22nd, 2024

राजभवन में वसंतोत्सव सम्पन्न, बीएचईएल ने जीती चल बैजयंती ट्राफी

– राजभवन में आयोजित किया गया था दी दिवसीय वसन्तोत्सव-2021, विजेताओं को राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने दिए पुरस्कार

शब्द रथ न्यूज (ब्यूरो) (Shabd rath news)। राजभवन (governor house) में आयोजित दो दिवसीय वसंतोत्सव रविवार को सम्पन्न हो गया। पुष्प प्रदर्शनी में हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में बीएचईएल ने सबसे अधिक पुरस्कार जीते। सर्वाधिक पुरस्कार जीतने पर बीएचईएल को चल बैजयंती ट्राफी प्रदान की गई। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य (governor bebirani Maurya) और मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (CM Tirath Singh Rawat) ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए।

समापन समारोह (closing ceremony) में राज्यपाल ने कहा कि राजभवन में आयोजित पुष्प प्रदर्शनी को लोगों के लिये अधिक से अधिक उपयोगी व लाभदायक बनाना ही मुख्य उद्देश्य है। पुष्प प्रदर्शनी के माध्यम से फूलों के काश्तकारों को बढ़ावा मिलेगा। इस वर्ष अगस्त-सितम्बर में सेब-लीची महोत्सव के आयोजन का निर्णय लिया है। उत्तराखण्ड के सेब व लीची उत्कृष्ट गुणवत्ता के होते है। इस प्रदर्शनी के माध्यम से इनका और अधिक प्रचार-प्रसार किया जायेगा।

पुष्प प्रदर्शनी का पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी योगदान

मौर्य ने कहा कि प्रकृति ने हमें जो अनुपम सौन्दर्य और संपदा दी है, उसके बारे में लोगों को जागरूक करना आवश्यक है। वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण का महत्व तभी लोगों को समझ में आयेगा, जब लोग प्रकृति के महत्व और इसकी सुंदरता का देखेंगे। इस पुष्प प्रदर्शनी का पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी अपना योगदान है।

फ्लोरिकल्चर के माध्यम से लोगों की आर्थिकी मजबूत करना लक्ष्य

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि 171 संस्थानों ने प्रदर्शनी में स्टॉल लगाये। 12 से 18 आयु वर्ग में पेटिंग प्रतियोगिता में 135 बच्चों ने प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि फ्लोरिकल्चर के माध्यम से लोगों की आर्थिकी मजबूत करना हमारा लक्ष्य है। कोविड-19 के दुष्प्रभाव से उबरने में फूल उत्पादों को प्रोत्साहन मिला है।

बीएचईएल ने जीते सबसे ज्यादा पुरस्कार

इस वर्ष बीएचईएल को 18 श्रेणियों, वन विभाग को 05 श्रेणियों में, आईएमए को 06 श्रेणियों में, ओएनजीसी को 13 श्रेणियों और आईआईटी रुड़की को 6 श्रेणियों में पुरस्कार मिले। बीएचईएल को सर्वाधिक पुरस्कार प्राप्त करने पर चल बैजयंती (रनिंग ट्राफी) प्रदान की गई। 11 श्रेणियों की 46 उपश्रेणियों में 132 प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार और 14 सांत्वना पुरस्कार दिए गये। खाद्य पुष्प (फ्लावर्स यूज्ड फॉर इडीबल पर्पज) की श्रेणी में ओएनजीसी को प्रथम, फ्रेश पेटल रंगोली में एकता वीना को प्रथम व ऑन द स्पॉट फोटोग्राफी में शैली को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ।

चुघ ने दी पुष्प प्रदर्शनी की विस्तृत जानकारी

सचिव उद्यान श्री हरबंस सिंह चुघ ने पुष्प प्रदर्शनी की विस्तृत जानकारी दी। निदेशक उद्यान डॉ एचएस बावेजा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर सचिव राज्यपाल बृजेश कुमार सन्त, अपर सचिव राज्यपाल जितेन्द्र सोनकर, सहित उद्यान विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *