विधानसभा चुनाव: देहरादून में चुनाव प्रचार में इस प्रत्याशी ने खर्चे सबसे ज्यादा रुपये
-मुख्य कोषाधिकारी रोमिल चौधरी ने बताया कि खर्च का आंकड़ा जल्द ही निर्वाचन आयोग केंद्रीय नोडल अधिकारियों के सामने रखा जाएगा।
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (Shabd Rath News)। विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों के खर्च का आंकड़ा जिला निर्वाचन विभाग ने तैयार कर लिया है। देहरादून जिले में मसूरी विधायक गणेश जोशी का खर्च 30 लाख के पास पहुंचा। अन्य सभी दावेदारों का खर्च 30 लाख रुपये के नीचे है।
खर्च में सबसे होट सीट भी मसूरी विधानसभा रही। चुनाव से पहले तक हुए निरीक्षण में कैंट विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सूर्यकांत धस्माना सबसे टॉप पर चल रहे थे। निर्वाचन आयोग की निगरानी में अंतिम दौर में गणेश जोशी ने ज्यादा पैस लगाया। जोशी ने 30.52 लाख खर्च किए। दूसरे नंबर कैंट विधानसभा से कांग्रेस के दावेदार सर्यकांत धस्माना रहे। उन्होंने 25.52 लाख रुपये खर्च किए। तीसरे नंबर पर मसूरी विधानसभा सीट की कांग्रेस प्रत्याशी गोदावरी थापली रही। उन्होंने 25.37 लाख रुपये खर्च किए।
बीजेपी और कांग्रेस पार्टी को छोड़कर अन्य की बात करें तो खर्च में डोईवाला सीट पर निर्दलीय जितेंद्र सिंह नेगी ने सबसे ज्यादा खर्च किया। उनका खर्च 17.51 लाख रुपये आंका गया है। मुख्य कोषाधिकारी रोमिल चौधरी ने बताया कि खर्च का आंकड़ा जल्द ही निर्वाचन आयोग केंद्रीय नोडल अधिकारियों के सामने रखा जाएगा।
विधानसभा सबसे ज्यादा खर्च करने वाले प्रमुख प्रत्याशी
मसूरी
गणेश जोशी बीजेपी 30.52 लाख रुपये , प्रेमकिशन आप 11.36 लाख रुपये
कैंट
सूर्यकांत धस्माना कांग्रेस 25.52 लाख रुपये , सविता कपूर बीजेपी 13.39 लाख रुपये
रायपुर
उमेश शर्मा काऊ 14.05 लाख रुपये, हीरा सिंह बिष्ट- 8.51 लाख रुपये
राजपुर रोड
खजान दास बीजेपी 10.47 लाख रुपये, राजकुमार कांग्रेस 7.82 लाख रुपये
धर्मपुर
विनोद चमोली बीजेपी 11.65 लाख रुपये, दिनेश अग्रवाल कांग्रेस 11.38 लाख रुपये
चकराता
प्रीतम सिंह कांग्रेस- 11.95 लाख रुपये, रामशरण नौटिया बीजेपी- 10.88 लाख रुपये
विकासनगर
मुन्ना सिंह चौहान बीजेपी 13.59 लाख रुपये, गुरूमेल सिंह निर्दलीय 12.29 लाख रुपये , नवप्रभात कांग्रेस 9.24 लाख रुपये
सहसपुर
आर्येंद्र शर्मा कांग्रेस 17.30 लाख रुपये , सहदेव सिंह पुंडीर 14.18 लाख
डोईवाला
बृजभूषण गैरोला बीजेपी 17.38 लाख रुपये , गौरव चौधरी गिन्नी कांग्रेस 14.25 लाख रुपये , जितेंद्र सिंह नेगी निर्दलीय 17.51 लाख रुपये
ऋषिकेश
प्रेमचंद अग्रवाल बीजेपी 22.58 लाख रुपये , जयेंद्र रमोला कांग्रेस 12.36 लाख रुपये