Fri. Nov 22nd, 2024

मुख्यमंत्री से विधायक बने त्रिवेंद्र सिंह रावत साहब… अब विधानसभा क्षेत्र की पगडंडियों में आ जाओ

दर्द-ए-दिल
—————————————-

आपका सिंहासन तज जाना जनता के लिए वरदान साबित होगा त्रिवेंद्र सिंह रावत साहब। डोईवाला विधानसभा क्षेत्र का निवासी होने के कारण मैं इसे सकारात्मक रूप में देखता हूं। डोईवाला विधानसभा क्षेत्र की जनता का दुर्भाग्य ही रहा कि इस विधानसभा ने उत्तराखंड को दो-दो मुख्यमंत्री दिए। लेकिन, आज भी डोईवाला विधानसभा क्षेत्र पूरे उत्तराखंड में सबसे पिछड़ी विधानसभा है।

डोईवाला विधानसभा क्षेत्र का निवासी होने के कारण मैं जहां भी जाता था, अपमान का घूंट पीकर रह जाता था। हर गली-चौबारे, नगर में जब विकास के नाम पर चर्चा होती थी और मैं अन्य क्षेत्रों में विकास कार्य देखता था। अपने क्षेत्र की तुलना उनसे करता था तो निराशा ही हाथ लगती थी। कई बार तो अन्य विकसित क्षेत्रों के लोग हमें उलाहना देते थे कि आप तो माननीय मुख्यमंत्री की विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले हैं। यह व्यंग्य वाण मैं सहन नहीं कर पाता था। मुझे बड़ी पीड़ा होती थी। मैं बार-बार ईश्वर से यही प्रार्थना करता था कि ईश्वर हमें मुख्यमंत्री नहीं विधायक चाहिए। मेरी यह फरियाद आज भी पूरी हो गई है।

अब समय ही समय होगा क्षेत्र के लिए

अब हमारे विधायक जी अपने विधानसभा क्षेत्र की पगडंडियों को देख सकेंगे। पहाड़ की पीड़ा को समझ सकेंगे। पीठ पर, सिर पर बोझ ढोती महिलाओं के दर्द को समझ सकेंगे। पानी, बिजली, सड़क, अस्पताल जैसी छोटी-छोटी समस्याओं से रूबरू हो सकेंगे। हमारे विधायक जी के पास अब तक पूरे उत्तराखंड की जिम्मेदारी थी। समय का अभाव था। अब विधायक जी के पास अपने क्षेत्र में जाकर जनता के सुख-दु:ख में शामिल होने का पर्याप्त समय है। क्षेत्र के विकास कार्यों में हुई ढिलाई के लिए क्षमा याचना करने का अवसर है।

विधायक जी नाहीं कला ग्राम पंचायत में जाएंगे

मैं अब आश्वस्त हूं कि हमारे विधायक जी नाहीं कला ग्राम पंचायत के बड़कोट गांव जाएंगे। वहां बिजली की व्यवस्था करवाएंगे। नाहीं ग्राम पंचायत में ही 14 साल पहले जो लगभग एक करोड़ रुपए की धनराशि से अस्पताल बना था, उस अस्पताल में जाएंगे। उस अस्पताल पर रंग-रोगन व नाम लिखवाने की कार्यवाही करवाएंगे। नाहीं ग्राम पंचायत के ही सतेली गांव जाएंगे। यह गांव वीरान होने की कगार पर है। सतेली के बगल में ही नाहीं ग्राम पंचायत का हिस्सा रैठवान गांव है। उस गांव को भी माननीय विधायक जी देखेंगे, जो आज आबादी रहित हो गया है।

21वीं सदी में भी जहां सड़क नहीं

हमारे विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत जी अब सिंधवाल गांव ग्राम पंचायत के मुड़िया गांव, ढाकसारी, सिंधवाल गांव, रैवाण, बडवाली, पलाडांडा, ठोठन, सेमलसारी, ढिवालीखेत, मौलागेर, कैरवान गांव, जाकर, जामनी खेत, अजुवाला, फरती आदि गांव में भी जाएंगे। जहां आज 21वीं सदी में भी सड़क की व्यवस्था नहीं है। हमारे विधायक जी अपने कार्यकाल में की गई घोषणा (मुख्यमंत्री के नाते) सनगांव से कैरवान गांव तक 7 किलोमीटर सड़क मार्ग की घोषणा को भी पूरा कराएंगे।

सड़क की स्थिति भी सुधरेगी

हमारे विधायक जी अब ग्राम पंचायत सनगांव के पूर्वी सनगांव में भी जाएंगे, जहां सूर्यधार से जो सड़क जाती है, वह किस बुरी हालत में है, उसका भी निरीक्षण करेंगे। उस सड़क की स्थिति भी सुधरेगी। सनगांव-नाहीं कला 11 किलोमीटर मोटर मार्ग को पूरा कराने का प्रयास करेंगे। हमारे विधायक जी गडूल ग्राम पंचायत के सूर्यधार गांव भी जाएंगे और वहां देखेंगे कि हजारों बीघा जमीन आज बंजर पड़ी हुई है। जहां की बासमती पूरे देश में प्रसिद्ध थी। माननीय विधायक जी इस समस्या को भी हल करेंगे।

अब प्रत्येक गांव में जाएंगे विधायक जी

हमारे विधायक जी अब अपर तलाई ग्राम पंचायत के चित्तौर गांव में भी जाएंगे, जहां आज भी सड़क की सुविधा नहीं है, स्वास्थ्य सुविधा नहीं है। अपर तलाई ग्राम पंचायत का प्राथमिक विद्यालय बंद हो चुका है उसकी भी चिंता करेंगे। हमारे विधायक जी अपनी विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में जाएंगे और क्षेत्रवासियों की समस्याओं का निदान कराएंगे। ऐसी उम्मीद क्षेत्रीय जनता माननीय विधायक जी से कर रही है।

दीवार बने लोगों को हटाएंगे

माननीय विधायक जी से हमारी यह भी उम्मीद है कि इन 4 सालों में उनके मुख्यमंत्री रहते उनके और क्षेत्रीय जनता के बीच जो गैर जिम्मेदार व्यक्ति दीवार बने हुए थे। उन दीवारों को हटाकर आप जनता से सीधे प्रत्यक्ष बातचीत करेंगे, मुलाकात करेंगे, उनकी समस्याओं का समाधान खोजेंगे। हम यही चाहते हैं कि इस दूर-दराज के पहाड़ी क्षेत्र तक हमारे चुने हुए प्रतिनिधि आएं। हमारी समस्याओं का हल निकालें।

विधायक जी एक बार सेवा का अवसर दें

हमारे विधायक जी का मुख्यमंत्री के पद से हटना मैं तो समझता हूं कि डोईवाला विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए बहुत लाभदायक सिद्ध होगा। हम अपने विधायक जी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। ईश्वर उन्हें क्षेत्र के विकास के लिए नई ऊर्जा दे,नया जोश दे, नई पारी की शुरुआत करने के लिए शक्ति दे,साहस दे,भूल सुधार का अवसर दे। विधायक जी हम ग्राम पंचायत सनगांव, सिंधवाल गांव, नाहीं कला में आपके स्वागत सत्कार के लिए उत्सुक हैं। एक बार सेवा का अवसर अवश्य दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *