व्यापार मंडल ने मुख्यमंत्री को लिखी चिट्ठी, एक जून से दुकान खोलने के आदेश न हुए तो खुद खोल लेंगे
-रानीपोखरी व्यापार मंडल की कार्यकारिणी की आपातकालीन बैठक आज व्यापार मंडल कार्यालय में हुई। बैठक में वर्तमान समय में व्यापारियों को हो रहे नुकसान व उनके परिवारों की हालत पर विचार-विमर्श किया गया।
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। कोरोना कर्फ्यू के कारण हो रहे आर्थिक नुकसान के कारण व्यापारियों में गुस्सा पनपने लगा है। रानीपोखरी व्यापार मंडल ने मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखकर एक जून से दुकान खोलने की मांग की है। साथ ही कहा है कि यदि सरकार एक जून से दुकान खोलने के आदेश जारी नहीं करती तो व्यापारी खुद ही एक जून से दुकान खोल देंगे।
रानीपोखरी व्यापार मंडल की कार्यकारिणी की आपातकालीन बैठक आज व्यापार मंडल कार्यालय में हुई। बैठक में वर्तमान समय में व्यापारियों को हो रहे नुकसान व उनके परिवारों की हालत पर विचार-विमर्श किया गया। व्यापारियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि सरकार यदि 31 मई तक प्रत्येक दिन कुछ समय के लिए सभी दुकानें खोलने की गाइड लाईन (आदेश) जारी नहीं करती तो रानीपोखरी के सभी व्यापारी ऋषिकेश के व्यापारियों की तरह एक जून से प्रतिदिन दोपहर एक बजे तक अपनी दुकानें खोलने के लिए बाध्य होगें। व्यापारियों को इसके परिणाम की चिंता नहीं है। इस निर्णय में व्यापार मण्डल व्यापारियों के साथ खड़ा रहेगा। सरकार यदि प्रतिदिन दुकानें खोलने के समय को कुछ कम करती है तो व्यापारियों को आपत्ति नहीं होगी।
बैठक की अध्यक्षता व्यापार मंडल के संरक्षक व जिला पंचायत प्रतिनिधि सतीश सेमवाल ने की। बैठक में अरुण शर्मा, सचिव भूपेंद्र चौहान, उपाध्यक्ष राहुल गौड़, कोषाध्यक्ष नितिन शर्मा, ऑडिटर अरुण वर्मा, मीडिया प्रभारी नमन रावत, मनोज शर्मा, शोभित रावत, कार्यकारिणी सदस्य टिंकू चौहान, कृष्णा रावत, सोम दत्त आदि मौजूद रहे।