वाजा इंडिया केरल आयोजित करेगी ‘मलयालम साहित्य में महिलाएं’ संगोष्ठी: डॉ सुमा एस
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rarh news)। राष्ट्रीय स्तर पर लेखकों व पत्रकारों के प्रथम साझा मंच राइटर्स एंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन (वाजा इंडिया) केरल की महिला इकाई बहुत ही जल्द ‘मलयालम साहित्य में महिलाएं’ संगोष्ठी आयोजित करेगी। यह निर्णय गत दिनों वाजा इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव शिवेंद्र प्रकाश द्विवेदी की मौजूदगी में केरल पदाधिकारियों की ऑनलाइन बैठक के दौरान वाजा इंडिया महिला शाखा केरल की अध्यक्ष डॉ सुमा एस व उनकी कमेटी ने लिया।
वाजा इंडिया महिला शाखा केरल की महासचिव डॉ शबाना हबीब ने सुझाव दिया कि संगोष्ठी कई सत्रों में आयोजित की जाय, जिससे केरल के मलयालम साहित्य पर विस्तृत चर्चा हो सके ।
बैठक में पदाधिकारियों ने यह निर्णय लिया गया कि यह परिचर्चा मलयालम व हिन्दी भाषा में आयोजित हो, जिससे अन्य प्रदेश के निवासियों के बीच मलयालम साहित्य का प्रचार-प्रसार हो सके।
बैठक में वाजा इंडिया महिला शाखा केरल की प्रदेश उपाध्यक्ष डा. रश्मि कृष्णन तथा डा. इन्दु केवी, संयुक्त सचिव डा. अनघा ए एस व दिलना के, संगठन सचिव सरन्या आर यू व सजिथा एस एस मौजूद रहीं।