उत्तराखंड: 100 वर्ग मीटर में मकान तो 100 रुपए में मिलेगा पानी का कनेक्शन
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (Shabd Rath News)। उत्तराखंड में शहरों में 100 वर्ग मीटर भूमि पर यदि मकान बना है या बनाना है, तो अब केवल 100 रुपये में पानी का कनेक्शन मिलेगा। कल हुई सरकार की कैबिनेट बैठक में 100 रुपये में पानी का कनेक्शन देने का निर्णय लिया गया है।
गौरतलब है कि अभी तक ग्रामीण क्षेत्रों में एक रुपये में पानी का कनेक्शन देने का नियम बनाया गया था। बाद में सरकार ने शहरों में भी 100 रुपये में पानी का कनेक्शन देने की घोषणा की थी। अब इस पर कैबिनेट की भी मुहर लगवा दी गई है। यह व्यवस्था जल्द ही लागू हो जाएगी।
जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में एक रुपये में पानी का कनेक्शन दिया जा रहा है। यहां भूमि के क्षेत्र की बाध्यता नहीं थी। शहरों में आम लोगों को राहत देने के लिए भूमि का क्षेत्र तय कर दिया गया है। 100 वर्ग मीटर भूमि पर बने भवनों को 100 रुपये में पानी का कनेक्शन दिया जाएगा।