उत्तराखंड में मौसम: बदरीनाथ में बर्फबारी, मैदानी इलाकों में बारिश से मिली राहत

-उत्तराखंड में मौसम ने करवट ली है। बदरीनाथ धाम में बर्फबारी के बाद पारा गिरने से ठंड बढ़ गई। जबकि, मैदानी इलाकों में बारिश व आंधी से पारा गिरने से लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली है।
उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में सोमवार दोपहर के बाद मौसम का मिजाज बदला। बदरीनाथ सहित पर्वतीय जिलों में बारिश-बर्फबारी वि मैदानी इलाकों में बारिश के बाद लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली। प्रदेश में सोमवार दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
बदरीनाथ धाम की चोटियों पर दोपहर बाद हिमपात हुआ। जबकि, केदारनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री में बारिश से कड़ाके की सर्दी शुरू हो गई। उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में भी कई स्थानों पर बारिश हुई। मसूरी में दोपहर बाद बारिश से मौसम सुहावना हो गया। हरिद्वार, रुड़की, ऋषिकेश में भी बारिश से लोगों को राहत मिली।
बदरीनाथ में रविवार रात से ही बारिश होती रही। सोमवार सुबह हल्की धूप निकली तो दोपहर बाद फिर मौसम बदला। बदरीनाथ धाम में बारिश के बाद नर-नारायण सहित नीलकंठ पर्वत श्रृंखलाओं पर हिमपात हुआ। जिले के अन्य इलाकों में कहीं बादल गरजते रहे तो कहीं हल्की बारिश हुई।
पुरोला, बड़कोट, डुंडा और भटवाड़ी में भी जमकर बारिश
उत्तरकाशी में दोपहर बाद मौसम ने एकाएक करवट बदली। कुछ दिनों से गर्मी की मार झेल रहे लोगों के लिए बारिश राहत बनकर बरसी। बारिश के बीच गंगोत्री व यमुनोत्री धाम की यात्रा निर्बाध रूप से जारी रही। तीर्थयात्री भी बारिश के मौसम का लुत्फ उठाते दिखे। सोमवार सुबह से आसमान साफ रहा। तेज धूप के बीच उत्तरकाशी में गर्मी रही। लेकिन, दोपहर 3 बजे के बाद मौसम ने करवट ली और बारिश शुरू हो गई। जिले के पुरोला, बड़कोट, डुंडा और भटवाड़ी क्षेत्र में भी जमकर बारिश हुई।
केदारनाथ धाम में बारिश के साथ ओलावृष्टि
केदारनाथ धाम में मौसम यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है। बार-बार हो रही बारिश ने तापमान गिरा दिया है। इससे यात्रियों को बारिश और ठंड के बीच परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को शाम 4 बजे से केदारनाथ धाम में झमाझम बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। करीब एक घंटे हुई बारिश से तापमान में गिरावट आ गई। प्रशासन ने तीर्थयात्रियों से आग्रह किया है कि मौसम को देखते हुए तैयारी के साथ केदारनाथ यात्रा पर आएं। गरम कपड़े और बरसाती साथ में अवश्य लाएं, जिससे बारिश के दौरान दिक्कतों से बचा जा सके।
पौड़ी में आंधी-तूफान व अंधड़
सोमवार को जिला मुख्यालय पौड़ी में मौसम ने करवट ली। दोपहर बाद आसमान में बादल छाने लगे। शाम तक आंधी-तूफान व अंधड़ में बदल गया। मौसम की पूर्व चेतावनी के अनुसार शाम तक आंधी व तूफान चलने से जनजीवन प्रभावित हो गया। आंधी तूफान के साथ मुख्यालय व आसपास के क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी हुई, जिससे लोगों को गर्मी व उमस से थोड़ी राहत भी मिली। ऊर्जा निगम पौड़ी उपखंड अधिकारी आरपी नौटियाल ने बताया कि मौसम के उतार-चढ़ाव के कारण बिजली की आपूर्ति रोकी जा रही है। मौसम साफ होते ही बिजली की आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।