उत्तराखंड में मंगलवार से फिर बिगड़ेगा मौसम का मिजाज, होगी बारिश/बर्फबारी
-मंगलवार और अगले दो-तीन दिन मौसम फिर बिगड़ रहेगा। इस दौरान भी पहाड़ी जिलों में बर्फबारी व मैदानी जिलों में बारिश के आसार हैं।
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (Shabd Rath News)। रविवार (आज) को राजधानी दून सहित राज्य के अधिकतर क्षेत्रों में मौसम साफ रहा। हालांकि, मंगलवार 8 फरवरी से फिर मौसम बिगड़ सकता है। मौसम विभाग ने मंगलवार और अगले दो-तीन दिन मौसम खराब रहने की संभावना जताई है। इस दौरान पहाड़ी जिलों में बर्फबारी व मैदानी जिलों में बारिश के आसार हैं।
रविवार को चंबा-धनोल्टी मोटरमार्ग तीन दिन बाद यातायात के लिए खोल दिया गया है। जबकि, गंगोत्री/यमुनोत्री हाईवे अभी भी बंद है। वहीं, हरिद्वार में आज धूप खिली रही। लेकिन, लोगों को ठंड से राहत नहीं पाई। पहाड़ी इलाकों में बर्फ पिघलने से दिनभर शीत लहर चलती रही।
मौसम विभाग के अनुसार कुछ दिन बाद बादल, पाला और कोहरा लोगों को कम परेशान करेगा। जबकि, मंगलवार से अगले कुछ दिन मौसम का मिजाज बदला रहेगा। इस दौरान राज्य के अधिकतर क्षेत्रों में बारिश और पर्वतीय जिलों में बर्फबारी की संभावना है।