उत्तराखंड: पूर्वी इलाकों से आ रही नम हवाओं ने फिर बिगाड़ा मौसम का मिजाज
-पिछले दिनों भी पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते राजधानी दून समेत राज्य के मैदानी और पर्वतीय इलाकों में बारिश के साथ ही उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी हुई थी। जिसके चलते मैदान से लेकर पहाड़ पर तक जबरदस्त ठंड पड़ी थी। राजधानी दून व आसपास के इलाकों में रविवार को हल्की बूंदाबांदी हुई, देर शाम तेज ठंडी हवाएं चली।
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (Shabd Rath News)। उत्तराखंड के मैदानी इलाकों के साथ ही पर्वतीय इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता और देश के दक्षिण- पूर्वी इलाकों से आ रही नम हवाओं ने एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल दिया है। इससे न सिर्फ मैदान से लेकर पहाड़ तक अलग-अलग स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हो रही है, वरन पर्वतीय क्षेत्रों में 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हुई। कुछ इलाकों में ओलावृष्टि हुई। मौसम विज्ञानियों का मानना है कि अगले 24 घंटे में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता और दक्षिण पूर्वी हवाओं के गठजोड़ का असर दिखाई देगा।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक वर्तमान में उत्तराखंड समेत देश के कई राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बनी हुई है। दक्षिण -पूर्वी इलाकों से निचले स्तर पर नम हवाएं आ रही हैं। पश्चिमी देशों की सक्रियता और नम हवाओं के चलते आसमान में बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बूंदाबांदी भी हो रही है। हालांकि, भारी बारिश की संभावना कम है। लेकिन, ठंड के मौसम में हल्की बूंदाबांदी से भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
विक्रम सिंह का यह भी कहना है कि अगले 24 घंटे में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता कम होने के साथ ही और दक्षिण पूर्वी हवाओं का दबाव कम होने से अगले 24 घंटे में मौसम का मिजाज दोबारा बदलेगा। आसमान साफ व चटख धूप देखने को मिलेगी।
गौरतलब है कि पिछले दिनों भी पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते राजधानी दून समेत राज्य के मैदानी और पर्वतीय इलाकों में बारिश के साथ ही उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी हुई थी। जिसके चलते मैदान से लेकर पहाड़ पर तक जबरदस्त ठंड पड़ी थी। राजधानी दून व आसपास के इलाकों में रविवार को हल्की बूंदाबांदी हुई, देर शाम तेज ठंडी हवाएं चली। मौसम के बदले मिजाज का असर यह रहा कि दिन में भी तापमान धड़ाम हो गया और लोग घरों में दुबके रहे।