Tue. Jan 20th, 2026

उत्तराखंड: देहरादून में बारिश और पहाड़ों में बर्फबारी, प्रदेशभर में ठंड की लहर

-मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिन मौसम खराब रहने की चेतावनी जारी की है। पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार हैं।

उत्तराखंड में दोपहर बाद पहाड़ से लेकर मैदान तक में मौसम ने करवट ली। शाम को देहरादून सहित अन्य मैदानी जिलों में भी बारिश हुई। जबकि, बदरीनाथ, केदारनाथ और यमुना घाटी में बर्फबारी हुई। वहीं, उत्तरकाशी जिले की बड़कोट तहसील क्षेत्र में आंधी तूफान के साथ बारिश हुई।

देहरादून में शाम पांच बजे तेज़ बारिश शुरू हुई। हल्की बारिश समाचार लिखे जाने यानी अभी सात बजे जारी है। बारिश के बाद ठंड हो गई है। दूसरी तरफ, केदारनाथ में मौसम की आंखमिचौली जारी है। वहां रोज सुबह धूप खिल रहती है। लेकिन, दोपहर बाद घने बादलों का डेरा आसमान में जम जाता है, फिर बारिश/बर्फबारी शुरू हो जाती है। कपाट खुलने के बाद 25 अप्रैल से वहां पर मौसम ऐसा ही बना हुआ है। बारिश से यात्रियों को परेशानी हो रही हैं। बर्फबारी के कारण पैदल मार्ग पर लिनचोली से केदारनाथ व केदारपुरी में कीचड़ हो रहा है, ऐसे में यात्रियों के रपटने का खतरा भी बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *