मौसम का मिजाज: कहीं तेज बौछार तो कहीं होगी हल्की बारिश
-शुक्रवार को फिलहाल अभी तक मौसम साफ है। रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग भटवाड़ीसैंण में अवरूद्ध है। जबकि, बदरीनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री हाईवे सुचारू आवाजाही हो रही है।
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rarh news)। उत्तराखंड में अगले चौबीस घंटों में कुछ इलाकों में गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना है। जबकि, आमतौर पर आसमान साफ रहने रहेगा। हालांकि, बादल छाए रहने की भी संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार कुमाऊं व गढ़वाल के पर्वतीय इलाकों में तेज बौछार के साथ हल्की से लेकर मध्यम बारिश हो सकती है। दूसरी तरफ, राजधानी देहरादून में आज सुबह से मौसम साफ है। कल यानी गुरुवार को देहरादून व आसपास के इलाकों में मौसम का मिजाज बदला रहा था। दिनभर चटक धूप के बाद शाम को बादलों से घिर गए थे और अधिकतर इलाकों में बारिश हुई। जिससे तापमान के गिरावट आने के साथ ही मौसम भी सुहावना हो गया था।