कोरोना महामारी के कारण महिलाओं को मिली छूट खत्म
-सोमवार 8 फरवरी से सभी महिला कर्मचारियों को ऑफिस आना होगा
देहरादून (Dehradun)। कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकारी कार्यालयों (government offices) में गर्भवती महिलाओं को ऑफिस न आने के लिए दी गई छूट खत्म कर गई गई। सोमवार 8 फरवरी से सभी महिलाओं को ऑफिस आना होगा। दस साल से कम उम्र के बच्चों वाली महिलाओं पर भी यह आदेश लागू होगा, उन्हें भी कल से नियमित रूप से ऑफिस आना होगा।
गौरतलब है कि कोरोना महामारी (corona infection) के कारण संक्रमण के खतरे को देखतेए हुए उत्तराखंड सरकार ने गर्भवती व दस साल से कम उम्र के बच्चों वाली महिला कर्मचारियों को वर्क एट होम की सुविधा दी थी, उन्हें विशेष परिस्थिति में ही ऑफिस आने की व्यवस्था दी गई थी। अब कोरो ना संक्रमण की स्थिति काबू में आने के बाद सरकार ने उक्त व्यवस्था खत्म कर दी है। सोमवार से सभी महिला कर्मचारियों को पहले की तरह नियमित रूप से ऑफिस आना होगा।