Thu. Dec 18th, 2025

अभ्युदय वात्सल्यम ने विश्व वानिकी दिवस पर किया विशेष आयोजन

अभ्युदय वात्सल्यम संस्था की ओर से हिम ज्योति स्कूल देहरादून के परिसर में वन पर्यावरण के क्षेत्र में जागरूकता फैलाने और अधिक से अधिक पौधरोपण करने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल, विशिष्ट अतिथि विक्रांत भंडारी, प्रिंसिपल रोमा मल्होत्रा, हरप्रीत सिंह, डॉ हरभजन सिंह, डॉ शैलेन्द्र डेविड, मंजीत सिंह, कार्यक्रम आयोजक डॉ एसएन मिश्रा (पेड़ बाबा), अभ्युदय वात्सलयम संस्था की अध्यक्ष गार्गी मिश्रा और विद्यालय के शिक्षक मौजूद रहे।

अभ्युदय वात्सल्यम संस्था की अध्यक्ष व निदेशक डॉ गार्गी मिश्रा ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, विद्यालय ‌के प्रधानाचार्य, गुरुजनों, सहयोगी स्टाफ व विद्यार्थियों को स्वागत किया। उन्होंने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बच्चों को पंच शपथ दिलाई।

बच्चों ने ली पांच शपथ

-राज्य को अग्रणी राज्य बनाने के लिए हम सब सदैव अपना श्रेष्ठतम योगदान देगें।

-साफ-सफाई, जल संरक्षण व पर्यावरण संरक्षण में सदैव अपना योगदान देंगे।

-किसी भी नशीले पदार्थ का न तो सेवन करेंगे और न ही अपने आसपास किसी को करने देंगे।

-हम सब सदैव यातायात नियमों का पालन करेंगे और दूसरों की सहायता के लिए तत्पर रहेंगे।

-अपने कार्यों और उपलब्धियों से माता-पिता, गुरुजनों, देश और धरती माँ का सम्मान बढ़ाएँगे।

बच्चों को दी औषधीय पौधों की जानकारी

हिम ज्योति स्कूल सहस्रधारा रोड में औषधीय वाटिका लगायी गई है। इसमें कैंसर मधुमेह व जटिल रोगों में सहयोगी पौधे लगाए गए हैं। इनमें मुख्य रूप से सीता अशोक, गुडमार, इन्सुलिन, हरसिंगार, कृष्णा फल, गुलाब जामुन, सहजन, नीम, कटहल व गुलाब आदि हैं। गार्गी मिश्रा ने महिलाओं और लड़कियों की बीमारी व पेट के लिए उपयोगी औषधीय पौधों का महत्व बताया। सभी औषधीय पौधे के गुण और महत्व के बारे में डॉ एसएन मिश्रा (पेड़ बाबा) ने बच्चों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *