Fri. Nov 22nd, 2024

विशेष बच्चों ने विश्व विकलांग दिवस पर दी शानदार प्रस्तुति, वर्चुअल आयोजित किया गया कार्यक्रम

-निशक्तजन प्रशिक्षण एवं पुनर्वास केन्द्र की ओर से संचालित किया जाता है विशेष स्कूल, कोरोना महामारी के चलते ऑनलाइन आयोजित किया गया कार्यक्रम

देहरादून (dehradun)। निशक्तजन प्रशिक्षण एवं पुनर्वास केन्द्र की ओर से संचालित विशेष स्कूल के बच्चों ने विश्व विकलांग दिवस (world handicraft day) पर वर्चुअल कार्यक्रम (varchual program) प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की शुरूआत प्रार्थना ‘इतनी शक्ति हमें देना व ए मालिक तेरे बंदे हम’ से हुई।


बच्चों के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें संदीप नेगी प्रथम, अनीता आर्य द्वितीय और सुमित पाण्डे तृतीय रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत नृत्य में अनीता आर्य ने ‘मैया यशोदा’ और संदीप नेगी ने ‘बम्बई से आया मेरा दोस्त’ गीत प्रस्तुत किया। फैंसी ड्रेस में सुमित पाण्डे ‘मैं उत्तराखंडी छूं’ के साथ ही
‘बेडू़ पाको’ में नृत्य प्रस्तुति दी। बच्चों ने ड्राइंग की व कार्ड भी बनाए।


कार्यक्रम में अध्यक्ष भारती पाण्डे, शिक्षक रश्मि ध्यानी, अर्चना पाल, संरक्षक महेश पाण्डे, कमला पंत, उपाध्यक्ष कर्नल आरएस नेगी, सदस्य मनोज लोहनी, सहसचिव बीएमएल असवाल, कोषाध्यक्ष डॉ ललिता लोहनी, सदस्य मीनाक्षी लोहनी, रजनी, सोनिया, सुलेखा भी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *