Fri. Nov 22nd, 2024

दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम भारत में, राष्ट्रपति ने आज किया उद्घाटन

-गुजरात के अहमदाबाद में दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम बना है। इसका नाम नरेन्द्र मोदी स्टेडियम होगा। इसमें एक लाख 10 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज किया उद्घाटन

शब्द रथ न्यूज (shabd rath news)। दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम (cricket stadium) अब भारत में है। गुजरात के अहमदाबाद में बने इस स्टेडियम का उद्घाटन आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (president of India ramnath loving) ने किया। इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह (home minister Amit Shah), केंद्रीय खेल राज्य मंत्री किरेन रिजिजु (sports minister kiren rijiju), गुजरात के उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

स्टेडियम का नाम होगा नरेन्द्र मोदी स्टेडियम

अहमदाबाद में बने दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का नाम बदलकर ‘नरेंद्र मोदी स्टेडियम’ (Narendra Modi stadium) कर दिया गया है। पहले इसे सरदार पटेल क्रिकेट स्टेडियम (मोटेरा) के नाम से जाना जाता था। बुधवार को राष्ट्रपति ने स्टेडियम का औपचारिक रूप से उद्घाटन किया करते समय स्टेडियम के नए नाम का खुलासा किया।

एक लाख 10 हजार लोगों के बैठने की क्षमता

साबरमती नदी के किनारे बने नवनिर्मित स्टेडियम में दर्शकों के बैठने की क्षमता अब एक लाख 10 हजार हो गई है। इसके साथ ही गुजरात के इस स्टेडियम ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड को पीछे छोड़ दिया है। दर्शक क्षमता के लिहाज से गुजरात का यह स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बन गया है।

63 एकड़ में फैला है नरेन्द्र मोदी स्टेडियम

मोटेरा स्टेडियम 63 एकड़ में फैला है। जीसीए स्टेडियम में होने वाले अगले दो टेस्ट मैचों के लिए करीब 55,000 टिकट बेचने के लिए रखी गई है। इस स्टेडियम में हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के नाकआउट दौर के मुकाबले आयोजित किए गए।

2014 के बाद खेला जाएगा पहला मैच

नरेन्द्र मोदी स्टेडियम के ग्राउंड में 2014 के बाद आज पहला मैच खेला जा रहा है, वह है भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच। मुकाबला डे-नाइट होगा और गुलाबी गेंद से खेला जाएगा। ड्रोन कैमरा के साथ लगभग 30 हाई-टेक कैमरों से मैच का सीधा प्रसारण किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *