उत्तराखंड में चार दिन भारी बारिश, यलो व ऑरेंज अलर्ट जारी
उत्तराखंड में अगले 4 दिनों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 18 अगस्त यानी आज उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने व तेज बौछार होने की संभावना है।
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। उत्तराखंड में बारिश व भारी बारिश का सिलसिला अभी जारी रहेगा। मौसम विभाग ने का जनपदों में भारी बारिश की संभावना व्यक्त करते हुए यलो व ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है ताकि लोग ध्यान रखें और किसी परेशानी में फंसे। 18 अगस्त को कुमाऊं मंडल और 19 अगस्त को कुमाऊं मंडल के जनपदों से लगे गढ़वाल मंडल के जनपदों में कहीं-कहीं तेज बौछार के साथ भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।
20 अगस्त को राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं तेज बौछार के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है। 21 अगस्त को नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, चमोली जनपदों में तेज बौछार के साथ भारी बारिश की संभावना है।