भूमाफिया यशपाल तोमर को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
-ज्वालापुर की चर्चित की 56 बीघा जमीन मामले में दिल्ली निवासी गिरधारी लाल ने पिछले दिनों एक मुकदमा ज्वालापुर कोतवाली में दर्ज कराया था। आरोप था कि यशपाल तोमर उस पर जमीन अपने नाम करने का दबाव डाल रहा है। उत्तराखंड एसटीएफ भूमाफिया यशपाल तोमर के खिलाफ पिछले काफी समय से जांच में जुटी हुई थी।
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (Shabd Rath News)। हरिद्वार के ज्वालापुर की चर्चित 56 बीघा जमीन की धोखाधड़ी के मामले में एसटीएफ ने बागपत निवासी यशपाल तोमर को गिरफ्तार किया है। यशपाल की गिरफ्तारी की सूचना पर उत्तर-प्रदेश पुलिस और एसटीएफ की टीम भी पूछताछ के लिए हरिद्वार पहुंची है। ज्वालापुर की चर्चित की 56 बीघा जमीन मामले में दिल्ली निवासी गिरधारी लाल ने पिछले दिनों एक मुकदमा ज्वालापुर कोतवाली में दर्ज कराया था। आरोप था कि यशपाल तोमर उस पर जमीन अपने नाम करने का दबाव डाल रहा है।
उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार के निर्देश पर मुकदमा दर्ज होने के बाद मामले की जांच उत्तराखंड एसटीएफ को सौंपी गई थी। आरोपी यशपाल तोमर को एसटीएफ टीम गुरुग्राम से गिरफ्तार कर हरिद्वार ले आई है। ज्वालापुर कोतवाली में उससे पूछताछ की जा रही है। बागपत के रहने वाले यशपाल तोमर का विवादित जमीनों से पुराना नाता है। बताया जाता है कि हरिद्वार से लेकर पश्चिमी उत्तर-प्रदेश और राजस्थान तक उसकी सैकड़ों करोड़ रुपये की जमीन हैं। एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि यशपाल तोमर को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया है।