Sat. Nov 23rd, 2024

मुस्लिम महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर यति नरसिंहानंद के खिलाफ मुकदमा

-बयान के सोशल मीडिया पर वॉयरल होने के बाद निरंजनी अखाड़ा निवासी महिला रुचिका ने शहर कोतवाली में शिकायत की। महिला ने आरोप लगाया कि संत ने महिलाओं को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की है, जिससे महिलाओं की भावनाएं आहत हुई है। उनका बयान महिलाओं की लज्जा भंग करने की श्रेणी में आता है।

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। मुस्लिम महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर व गाजियाबाद के डासना में शिव मंदिर के परमाध्यक्ष यति नरसिंहानंद फिर सुर्खियों में है। महिला की शिकायत पर हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने संत के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

गौरतलब है कि पिछले दिनों यूटयूबर को दिए इंटरव्यू में संत यति नरसिंहानंद ने मुस्लिम महिलाओं को लेकर टिप्पणी की थी। इंटरव्यू जब सोशल मीडिया पर वॉयरल हुआ तब इसको लेकर गहमागहमी तेज हुई। उनके इस बयान को तेजी से शेयर किया जाने लगा।

खुफिया विभाग भी हरिद्वार में दिए इस बयान की थाह लेने में जुट गया। सामने आया कि उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र में गंगा घाट पर यूटयूबर को दिए इंटरव्यू का एक हिस्सा यह बयान भी है। इस बयान के सोशल मीडिया पर वॉयरल होने के बाद निरंजनी अखाड़ा निवासी महिला रुचिका ने शहर कोतवाली में शिकायत की। महिला ने आरोप लगाया कि संत ने महिलाओं को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की है, जिससे महिलाओं की भावनाएं आहत हुई है। उनका बयान महिलाओं की लज्जा भंग करने की श्रेणी में आता है।

शहर कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि महिला की शिकायत पर धारा 509, 295-एक के तहत संत के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पूर्व में धर्म संसद में भी भड़काऊ भाषण देने के मामले में संत के खिलाफ मुकदमा दर्ज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *