Fri. Nov 22nd, 2024

युवा कवि आलोक रंजन की एक रचना… भुला रहे हो न

आलोक रंजन
कैमूर, बिहार


—————————————————

भुला रहे हो न

कुछ बोलो कुछ तो सच बोलो,
आज लिखकर मिटा रहे हो न।
चुड़ा दही कुर्ता पायजामा आदि,
बोलो ना तुम क्यों शर्मा रहे हो न।

जहां आज खड़े हो ऐ उनकी है,
पेड़ पौधे कुआं कल सब के सब।
क्यों छुप कर भी जाते हो गली से,
उनके ख्वाबों को जला रहे हो न।

अब स्नेह किस्से व लोरी सारें नहीं है,
लैम्प वैम्प दिया भी दिखता न कहीं है।
तुम भी अब अंग्रेजी गाने गा रहे हो न,
अपने विरासत को खुद भुला रहे हो न।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *