Thu. Nov 21st, 2024

यूथ वालीबॉल चैंपियनशिप: बालिका वर्ग में चमोली व बालक वर्ग में देहरादून ने कब्जाया खिताब

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (Shabd Rath News)। 19वीं राज्य स्तरीय यूथ वॉलीबाल प्रतियोगिता के बालिका वर्ग के फाइनल में कड़े संघर्ष में चमोली ने देहरादून को 27-29, 25-19, 28-26 से हरा कर चैंपियनशिप पर कब्जा किया। बालिका वर्ग में बेस्ट अटैकर चमोली की प्रेरणा, बेस्ट सेटर देहरादून की सृष्टि गुसाईं एवं बेस्ट प्लेयर एम जोशी रही। बालिका वर्ग में बेस्ट अटैकर चमोली की प्रेरणा, बेस्ट सेटर देहरादून की सृष्टि गुसाईं एवं बेस्ट प्लेयर एम जोशी रही। बालक वर्ग का हार्ड लाइन मैच हरिद्वार ने जीत कर तीसरा स्थान प्राप्त।

बालिका वर्ग का हार्ड लाइन मैच टिहरी ने पिथौरागढ़ को सीधे सेटों में 3-0 से हरा कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में बेस्ट सेटर देहरादून के विनय, बेस्ट अटैकर स्पोर्ट्स कालेज के आर्यन, एवं बेस्ट लिबरों हरिद्वार के अमरतिया रहे। प्रदेश सचिव हेम पुज़ारी ने सभी टीमों के खिलाडियों व अतिथियों का धन्यवाद किया व विजेताओं को वधाई दीमख्यातिथि सतपाल महाराज, कबीना मंत्री, सिचाई, पर्यटन, पीडब्ल्यूडी ने विजेता टीमों को पुरस्कार वितरित कर बधाई दी।

अंतराष्ट्रीय वॉलीबाल प्लेयर मुकेश कुमार सिरोहा ने विजेतायों को पुरस्कार वितरित किये। इस अवसर पर अध्यक्ष चौधरी अवधेश कुमार, सरक्षक सेवा सिंह मठारु, प्रदेश सचिव हेम पुजारी, प्रदेश कोषाध्यक्ष सुभाष शाह, जिला सचिव अजय उनियाल, आशुतोष सैमवाल संयुक्त सचिव, कमलेश काला, पूर्व सचिव, नितिन वालिया उपाध्यक्ष, बॉबी खर्कवाल कोषाध्यक्ष, विनोद पंवार, सतेंदर पंवार, अभिनव पंवार, मनीष छेत्री, संजय उनियाल संजीव डोभाल, अंकित उनियाल, इन्द्रेश कोठरी, सार्थक उनियाल, रविन्दर सिंह रावत शांति थपलियाल, मंच का संचालन वीरेन्दर पंवार व संजीव डोभाल ने किया। बेस्ट ऑर्गेनाइजर का पुरस्कार नितिन वालिया को मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *