युवा समाज व देश की रीढ़: डॉ सोनी
देहरादून (dehradun)। युवा चेतना दिवस पर मंगलवार को राजकीय इंटर कॉलेज छरबा (government inter college chharba) की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई (nss) ने एक दिवसीय शिविर आयोजित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पर्यावरणविद् डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी (Dr trilok Chandra Soni) ने कहा कि युवा समाज की रीढ़ हैं, हमें युवाओं को प्राथमिकता देनी पड़ेगी। युवा जोश यदि प्रदेश हित में लगाया जाता है तो निश्चित ही प्रदेश ही नहीं देश का विकास होगा।
उन्होंने कहा कि युवा वैज्ञानिक बनेंगे, समाजसेवी बनेंगे, नेतृत्व करने वाले बनेंगे, इसलिए युवाओं की क्षमता को हमें जानना होगा। प्रदेश के विकास हित में उनको लगाना होगा। विशिष्ट अतिथि राज्यपाल से पुरस्कृत डीपी कोठारी ने कहा कि उत्तराखंड में अत्यधिक युवा शक्ति है, अब हमें युवाओं को प्राथमिकता देते हुए इस प्रदेश का विकास करना होगा ताकि अपने ही प्रदेश में उनको रोजगार मिल सके। बौद्धिक सत्र का संचालन करते हुए कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र सिंह बुटोइया ने कहा की जिस प्रकार स्वामी विवेकानंद ने अपने युवा काल में देश ही नहीं, विश्व में युवाओं की शक्ति की पहचान कराई है। उसी प्रकार से युवाओं को अपना लक्ष्य निर्धारित कर लक्ष्य की प्राप्ति तक मेहनत और लगन से कार्य करना होगा। विनोद कुमार पाठक ने कहा युवा समाज की पूंजी है, जिस पूजी को हमें प्रदेश के विकास में लगाना चाहिए ।
इससे पूर्व स्वयंसेवकों ने स्वच्छता अभियान चलाया। मुख्य अतिथि ने युवा चेतना दिवस पर स्वयंसेवकों को स्वामी विवेकानंद के बताए मार्ग पर चलने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर जागरूकता रैली भी निकाली गई।इस अवसर पर गोपाल सिंह, खजान सिंह, मंजुला, छात्र-छात्राएं व गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।
स्वयंसेवकों को किया सम्मानित
मुख्य अतिथि ने राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई छरबा के कोविड-19 के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्वयंसेवकों को सम्मानित किया। उन्हें उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के रीजनल ऑफिसर व राज्य एनएसएस अधिकारी उत्तराखंड की ओर से जारी प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए सम्मानित किया। इनमें निखिल कुमार, विक्रांत कुंडल, आयशा व रितिका शामिल हैं।