Sun. Nov 24th, 2024

युवा कल्याण मंत्री ने युवक व महिला मंगल दल के प्रतिनिधियों के साथ किया संवाद

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। युवा कल्याण मंत्री अरविन्द पाण्डे ने सोमवार (आज) को नवोदय विद्यालय तपोवन देहरादून से वर्चुअल क्लासरूम के माध्यम से राज्यभर के युवक व महिला मंगल दलों के प्रतिनिधियों के साथ सीधा संवाद किया।

अरविन्द पाण्डे ने बताया कि उत्तराखंड में वर्तमान में 5,627 युवक मंगल दल व 5,898 महिला मंगल दल हैं। युवक मंगल दलों एवं महिला मंगल दलों के सुदृढ़ीकरण योजना के तहत दलों कौशल युक्त किया जायेगा। इसके लिए उत्तराखंड सरकार की ओर से प्रत्येक मंगल दल को 14,268 रुपए (कुल 225000.00 हजार (बाईस करोड़ पचास लाख रुपए) दिए जा रहे हैं। इसके साथ ही अलगे छः महीने तक तक अतिरिक्त 2000 रुपए प्रति दल को दिए जाएंगे।

मंगल दलों को आवंटित धनराशि सीधे उनके खातों पर डीबीटी के माध्यम से पहुंचाई जाएगी। जिससे प्रत्येक युवक व महिला मंगल दल योजना और आवश्यकता के अनुसार समान खरीद सकें। उनका उपयोग सामुदायिक रूप से किया जा सके और सम्पूर्ण समाज लाभ मिले।

पाण्डे ने कहा कि युवक व महिला मंगल दलों ने अपने-अपने क्षेत्रों में कोरोना महामारी के दौरान सभी को कोविड-19 से रक्षार्थ और आमजनत की सेवार्थ सराहनीय कार्य किये हैं। इसके लिए सभी को बधाई के पात्र हैं। उत्तराखंड सरकार राज्य में युवक मंगल दलों व महिला मंगल दलों को निरंतर मजबूत करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *