Tue. Nov 26th, 2024

बीएचईएल क्षेत्र में लगेगी ट्रेफिक लाईट

हरिद्वार। जिलाधिकारी दीपक रावत की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट कार्यालय में हरिद्वार के टीबड़ी क्षेत्र में नगर निगम एवं बीएचईएल की भूमि के सीमांकन, बीएचईएल क्षेत्र मंे ट्रेफिक लाईट लगाये जाने एवं नगर निगम को ठोस अपशिष्ठ प्रबन्धन के अन्तर्गत बीएचईएल क्षेत्र में ठोस अपशिष्ठ हेतु ट्रांसफर स्टेशन उपलब्ध कराये जाने आदि विषयों पर चर्चा हुई।
नगर आयुक्त नितिन भदौरिया द्वारा जिलाधिकारी से अनुरोध किया गया कि हरिद्वार के टीबड़ी क्षेत्र में नगर निगम एवं बीएचईएल की भूमि है जिसका सीमांकन किया जाना आवश्यक है। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि 23 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे टीबड़ी क्षेत्र का राजस्व, नगर निगम व बीएचईएल के अधिकारियों सहित आरएम सिडकुल एवं एसपी सिटी के साथ सीमांकन के बावत संयुक्त निरीक्षण किया जायेगा। नगर आयुक्त द्वारा बीएचईएल क्षेत्र में ट्रेफिक लाईट लगाये जाने हेतु बीएचईएल के अधिकारियों से एनओसी देने की बात कही गयी। जिस पर जिलाधिकारी ने बीएचईएल के अधिकारियों को बीएचईएल क्षेत्र में ट्रेफिक लाईट लगाये जाने हेतु एनओसी देने के निर्देश दिये। नगर आयुक्त द्वारा बीएचईएल क्षेत्र में ठोस अपशिष्ठ हेतु ट्रांसफर स्टेशन उपलब्ध कराये जाने की बात कही गयी। जिस पर जिलाधिकारी ने बीएचईएल के अधिकारियों को निर्देश दिये कि नगर निगम को ठोस अपशिष्ठ हेतु बीएचईएल क्षेत्र में ट्रांसफर स्टेशन उपलब्ध कराया जाय ताकि ट्रांसफर स्टेशन पर कूड़ा एकत्रित कर उसे अन्यत्र डम्प किया जा सके।  बैठक में नगर आयुक्त नितिन भदौरिया, सहायक नगर आयुक्त पीके बंसल, बीएचईएल से नगर प्रशासक संजय पंवार आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *