भजन प्रतियोगिता में बच्चों ने जमाया रंग, विजेताओं को मिला नकद पुरस्कार
देहरादून, 17 अगस्त : देहरादून की प्राचीन धार्मिक और सामाजिक संस्था श्री सनातन धर्म धर्माथ समिति व श्री सनातन धर्म कन्या इंटर कॉलेज की ओर से जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर आयोजित ‘वार्षिक भजन गायन प्रतियोगिता 2019’ शनिवार को सम्पन्न हो गई। आईआरडीटी सभागार में आयोजित भव्य ग्रैंड फिनाले में फाइनल में पहुंचे 15 प्रतिभागियों के बीच मुकाबला हुआ। विजेताओं को मुख्य अतिथि ने पुरुस्कार प्रदान किये।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक राजपुर खजानदास, संस्था के प्रधान राकेश ओबेरॉय, राजीव बेरी, अम्बरीश ओबेरॉय, अशोक विंडलास, गुलशन खुराना, यशवंत दत्ता, राजू पूरी, धर्मी मिश्रा, इंदु दत्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर विशाल गुप्ता, अश्वनी गोयल, जितेंद्र कपूर राजू पूरी उपस्थित रहे ।
भजन अध्यात्म से रुकेगा पलायन
संस्था के प्रधान राकेश ओबेरॉय ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि हैं यहाँ भजन गायन और अध्यात्म से पलायन रोका जा सकता है। कार्यक्रम का उद्देश्य प्रदेश की युवा पीढ़ी को अच्छा मंच प्रदान करना है। साथ ही भक्ति गायन का पर्यटन में योगदान द्वारा पर्यटन विकास एवं व्यवसाय की संभावानाओं को भी विकसित करना है ।
माँ नंदा देवी की जागर की प्रस्तुति
उत्तराखंड के स्थापित गायक दरबान नैथवाल ने माँ नंदा देवी के जागर की प्रस्तुति दी। जागर सुनकर श्रोता मंत्र मुग्ध हो गए।
निर्णायक मंडल का किया धन्यवाद
संस्था के सचिव विपिन नागलिया ने धन्यवाद संबोधन में श्रोताओं, मुख्य अतिथि, कार्यक्रम संयोजक, मंच संचालक और प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल का धन्यवाद किया।
प्रतियोगिता में तीनों वर्गो में निम्न विजेता रहे
ग्रुप ए में परलिश, आरव मिश्रा और सिमरन रावत। ग्रुप बी में ध्रुवित, अलभ्य बडोनी व क्षितिजा मिश्रा। ग्रुप सी में ऋषभ जोशी, जयंत रावत और सागर चावरिया प्रतियोगिता में हर वर्ग में प्रथम विजेता को 10 हज़ार , द्वितीय को 7500 हज़ार और तृतीय को 5000 हज़ार रुपये प्रदान किये गए।