Fri. May 17th, 2024

जी.डी.गोयंका पब्लिक स्कूल का छठा वार्षिकोत्सव

पानीपत – जाटल रोड स्थित जी.डी.गोयंका पब्लिक स्कूल का छठा वार्षिकोत्सव बड़े ही उत्साह पूर्वक मनाया गया। समारोह में मुख्यअतिथि एनएफएल कार्यकारी निदेशक एस.के.जिंदल रहे। श्री जिंदल का स्कूल प्रांगण में पधारने पर स्कूल के चेयरमैन व प्रधानाचार्य मधु अग्रवाल ने पुष्प-गुच्छ देकर जोरदार स्वागत किया। समारोह का शुभारम्भ अतिथियों के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया। मुख्यअतिथि श्री जिंदल ने स्कूली बच्चों को सम्बोंधित करते हुए कहा कि आज के विद्यार्थी कल के भारत निर्माता हैं उन्हें अपने अंदर नैतिक गुणों का विकास करते हुए समाज तथा राष्ट्र को उन्नति के मार्ग पर ले जाना चाहिए। स्कूल की प्रधानाचार्य मधु अग्रवाल ने विद्यालय की वाॢषक रिर्पोट प्रस्तुत की और कार्यक्रम में पधारने पर उपस्थित जनसमूह का आभार प्रकट किया। उन्होंने विद्यालय की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कहा कि विद्यालय का आधुनिकरण करने के साथ-साथ इसे उन्नति के शिखर पर पहुंचाने का भरसक प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर विद्यालय में विज्ञान, साहित्य व कला प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया। स्कूली बच्चों ने सांस्कृ तिक व रंगारंग कार्यक्रमों की शुरूआत गणेश वंदना से की गई। जिसमें मां पर आधारित गानों व नृत्यों ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अतिरिक्त योग द्वारा स्कूल के होनहार विद्याॢथयों ने अपने करतब दिखाकर दर्शकों को दातों तले उंगुली दबाने को मजबूर कर दिया। सत्र 2017-18 में विशेष उपलब्धियां प्राप्त करने वाले विद्याॢथयों को मुख्यअतिथि श्री जिंदल ने पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान द्वारा किया गया। स्कूल के चेयरमैन अतुल जैन ने मुख्यअतिथि श्री जिंदल को स्मृति चिन्ह देकर व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में सुपर डांसर राधे पांचाल का विशेष सम्मान किया गया। इस मौके पर डा.रमेश छाबड़ा, डा.विजय गुप्ता, प.ऋतमोहन शर्मा, सीए कमल किशोर व स्कूल के संरक्षक पूर्व मंत्री ओमप्रकाश जैन आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। रिपोर्ट- विनोद पांचाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *