Fri. Nov 22nd, 2024

बेरोजगार संघ ने फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा में अनियमितता का लगाया आरोप, शुरू किया आंदोलन

देहरादून: फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा में अनियमितताओं और धांधली के विरोध में उत्तराखंड बेरोजगार संघ आंदोलन शुरू कर दिया है। वीरवार को युवाओं ने परेड ग्राउंड में धरना दिया। बेरोजगार संघ की मांग है कि परीक्षा की निश्पक्ष जांच हो और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही हो।
बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने कहा कि आयोग के अध्यक्ष एस राजू और सचिव संतोष बड़ोनी के कार्यकाल में लगातार परीक्षाओं में अनियमिताएं सामने आ रही है। ऐसे में बेरोजगारों की मांग है कि आयोग के अध्यक्ष व सचिव को पद से हटाया जाये। यदि ऐसा नहीं होता है तो बेरोजगारों की 25 फरवरी को होने वाली महारैली में मुख्यमंत्री को हटाने की मांग की जाएगी। धरन देने वालों में बॉबी पंवार, अर्जून शर्मा, खिलाप सिंह, रणवीर चौहान, सोहन सिंह, विनीत राणा, विजय चौहान, सुशील कैंन्तुरा, संदीप कंडारी, दीपक भंडारी, नरेश रावण, कविता सिंह, भूपेंद्र चौहान, प्रदीप सिंह, अनुप बिष्ट, संजू आर्य, दिनेश, नेत्रपाल, मनोज तिवारी, नागेंद्र सिंह, प्रदीप चौहान, शिव शर्मा, मोहित रतूड़ी, प्रवीन नेगी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *