उत्तराखंड में 12वीं की परीक्षा को लेकर कल होगा फैसला, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे करेंगे बात
-आज केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में 12वीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर हुई ऑनलाइन बैठक हुई। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के शिक्षा मंत्रियों से परीक्षा को लेकर विचार विमर्श किया। लेकिन, फिलहाल परीक्षा की तिथि को लेकर कोई निर्णय नहीं हो पाया।
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने रविवार (आज) को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में 12वीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर हुई ऑनलाइन बैठक में प्रतिभाग किया। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के शिक्षा मंत्रियों के साथ परीक्षा को लेकर विमर्श किया। लेकिन, परीक्षा करवाने की तिथि को लेकर कोई निर्णय नहीं हो पाया।
पांडे ने कहा कि उत्तराखण्ड में 12वीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर सोमवार (कल) शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से परीक्षा के विषय में विचार-विमर्श और परामर्श से जल्द उत्तराखण्ड में 12वीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिए जायेंगे। साथ ही सीबीएसई 12वीं की बोर्ड परीक्षा के संबंध में केंद्र सरकार के निर्णय के अनुसार निर्देश जारी किये जायेंगे।