Fri. Nov 22nd, 2024

3 गावों में 15 दिन में 38 लोगों की मौत, दहशत में ग्रामीण

उत्तर प्रदेश में आगरा जनपद के गांवों में कोरोना संक्रमण व बुखार से हो रही लोगों की मौत। प्रशासन का कहना 38 लोगों की हुई मौत, जबकि, ग्रामीण ज्यादा बता रहे मौत का आंकड़ा

शब्द रथ न्यूज (ब्यूरो) shabd rath news। उत्तर प्रदेश में आगरा जनपद के गांवों में हो रही मौतों से ग्रामीण दहशत में है। जनपद के तीन गांवों में 15 दिन में 38 से ज्यादा ग्रामीण दम तोड़ चुके हैं।

बरौली अहीर विकासखंड के गांव कुंडौल व बमरौली कटारा में 25 लोगों की मौत हुई। जबकि, एत्मादपुर विकासखंड के गांव कुरगवां में बीते 15 दिनों में 13 लोगों की जान चली गई। किसी को बुखार था तो किसी को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तीनों गांवों में जाकर ग्रामीणों की जांच की तो कई लोग कोरोना संक्रमित भी मिले। बरौली अहीर की खंड विकास अधिकारी तूलिका श्रीवास्तव ने बताया कि कुंडौल व बमरौली कटारा में पिछले 15 दिनों में 25 मरीजों की मौत हुई है। चार पांच बुजुर्गों की मौत कोरोना से हुई है। बाकी मरीजों को बुखार था। दोनों गांवों में तीन दिन से सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है। दवाइयां वितरण के लिए स्वाथ्य टीमें कैंप कर रही हैं। हालांकि, ग्रामीण दोनों गांवों में मरने वालों की संख्या ज्यादा बता रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *