Sat. Dec 20th, 2025

कोरोना विजेताओं को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हराया

-मुख्यमंत्री आवास में रविवार को वाकाथान और बेडमिंटन मैच हुआ, मुख्यमंत्री ने भी कोरोना विजेताओं के साथ बैडमिंटन का मैच खेला

देहरादून। कोरोना विजेताओं Cwinners) के लिए आयोजित वाकाथान और बेडमिंटन मैच (bedmintan match)  का शुभारंभ रविवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (cm trivendra singh rawat) ने किया। मुख्यमंत्री आवास में हुई वाकाथान को मुख्यमंत्री झंडी दिखाकर रवाना किया।
मुख्यमंत्री आवास में रविवार सुबह (Sunday morning) साढ़े नौ बजे वाकाथान (wokathan) शुरू हुई। इसके बाद 10 बजे बेडमिंटन मैच हुआ। मुख्यमंत्री ने भी कोरोना विजेताओं के साथ बैडमिंटन का मैच भी खेला। डबल्स में एक तरफ मुख्यमंत्री व दूसरी कोरोना विजेता थे। मैच मुख्यमंत्री की टीम ने 10-5 से जीता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *