रेड क्रॉस सोसायटी के सहयोग से गरीबों को बांटे मास्क, साबुन व सेनीटाईजर
देहरादून। जिला रेडक्रास सोसायटी के सचिव सुभाष चौहान के नेतृत्व में गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मेहूंवाला के समीपवर्ती तेलपुर, हरभजवाला व लक्ष्मणगढ़ी के गरीब असहाय लोगों को कम्बल, मास्क, साबुन व सैनीटाइजर बांटे गए।

रेड क्रॉस सचिव ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी अभी समाप्त नहीं हुई। अभी भी सभी लोग बीमारी से बचने के लिए मास्क, सैनिटाइजर व सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखें। साथ ही अपने आस-पड़ोस में सभी लोगों को जागरूक करने का प्रयास करें। डॉ प्रदीप कांडपाल ने भी कोरोना महामारी के बचाव की जानकारी दी। जनपदीय रेडक्रास सचिव सुभाष चौहान ने भारत सरकार की ओर से वैक्सीनेशन शुरू किये जाने का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि कुछ लोगो द्वारा वैक्सीन के प्रति भ्रांति फैलाई जा रही है, उस पर ध्यान नहीं दिया जाना चाहिए। प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करते हुए लाभ लेने की सलाह दी गई।इस अवसर पर डॉ प्रदीप कांडपाल, डीपी चौहान, मुकेश सिंह, सतीश कुमार ने कोरोना महामारी को जड़ से समाप्त करने की मुहिम में शामिल होकर सहयोग करने की अपील की।
