Sun. Dec 21st, 2025

एनएसयूआई रोजगार के मुद्दे पर 12 मार्च को करेगी संसद का घेराव

-उत्तराखंड से हजारों एनएसयूआई कार्यकर्ता व छात्र-छात्राएं जाएंगे दिल्ली, संसद घेराव में होंगे शामिल

शब्द रथ न्यूज( ब्यूरो)। देशभर में विभिन्न नौकरियों की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं की आवाज बनकर एनएसयूआई दिल्ली में 12 मार्च को संसद का घेराव करेगी। उत्तराखंड से भी हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं घेराव में शामिल होंगे। यह जानकारी
एनएसयूआई देहरादून के जिलाध्यक्ष सौरभ ममगाईं ने मीडिया से बातचीत में दी।
कांग्रेस भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में सौरभ ने कहा कि आज दिनांक 10-03-2021 को कांग्रेस भवन में एक प्रेस वार्ता की जिसमें संसद घेराव कार्यक्रम एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन के आवाहन पर किया जा रहा है।

उन्होंने कहा उत्तराखंड में बेरोजगारी दर पूरे देश में सर्वाधिक है। जबकि, सरकारी विभागों में हजारों रिक्तियां है, स्कूलों व महाविद्यालयों में कर्मचारियों व शिक्षकों की कमी है, पुलिस की भर्तियां पिछली सरकार के बाद से नहीं आई है। इसके आलावा हजारों संविदा कर्मचारी व कोरोना वारियर्स सरकार के खिलाफ हड़ताल पर हैं। प्रदेश का युवा रोजगार के लिए सरकार के दरवाजे खटखटा रहा है। लेकिन, सरकार तमाशबीन बनी हुई है।

सौरभ ने कहा कि एनएसयूआई उत्तराखंड के तमाम बेरोजगार युवाओं की आवाज लेकर हजारों की संख्या में दिल्ली संसद घेराव में भाग लेंगे। प्रेसवार्ता में छात्र नेता आदित्य बिष्ट, डीएवी कॉलेज प्रभारी हिमांशु रावत, उदित थपलियाल, अंकित बिष्ट, उत्कर्ष जैन, अमन उज्जैनवाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *