Fri. May 17th, 2024

हल्द्वानी हिंसा: मुख्य आरोपी मलिक 15 दिन बाद भी नहीं आया पुलिस के हाथ

अब्दुल मलिक की तलाश में पांच टीमें जुटी हैं। पुलिस ने हिंसा के मास्टर माइंड अब्दुल मलिक के घर की कुर्की भी कर दी है, पोस्टर भी लगवा दिए हैं। लेकिन, अभी तक उसका ठिकाना पुलिस नहीं ढूंढ पाई है।

देहरादून। बनभूलपुरा हिंसा मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक के घर की कुर्की भी कर दी है और उसके पोस्टर भी लगवा दिए हैं। लेकिन, पुलिस अभी तक उसका ठिकाना नहीं ढूंढ सकी है। पुलिस की चार से पांच टीमें मलिक को पकड़ने के लिए लगी हुई हैं। लेकिन, 15 दिन बीतने के बाद भी वह पुलिस के हाथ नहीं आया है। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि मलिक आखिर गया कहां। खुफिया तंत्र भी मलिक की जानकारी नहीं जुटा सका है। इससे उत्तराखंड पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े होने लगे हैं।

बनभूलपुरा में गत आठ फरवरी की शाम को हुई हिंसा का मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक को बताया गया है। मलिक के हल्द्वानी में बने घर व संस्थान सहित अन्य संपत्तियों की जानकारी पुलिस को मिल चुकी है। लेकिन, पुलिस मलिक को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। उत्तराखंड पुलिस को मॉर्डनाइज करने की बातें होती हैं, खुफिया तंत्र को अपग्रेड करने के दावे भी किए जाते रहे हैं, छोटे मामलों के फरार आरोपियों को पुलिस बंगाल, बिहार, महाराष्ट्र, दिल्ली आदि कई शहरों से पकड़कर ले आती है। लेकिन, बनभूलपुरा में पथराव व आगजनी का मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक और उसके बेटे अब्दुल मोईद के बारे में नैनीताल पुलिस जानकारी तक नहीं जुटा सकी है।

बताया जा रहा है कि पुलिस की चार-पांच टीमें मलिक की तलाश में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, हरियाणा सहित अन्य शहरों में घूम रही हैं। लेकिन, हिंसा के बाद 15 दिन बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। पुलिस सिर्फ कागजी दबाव डालने में जुटी नजर आ रही है। पुलिस ने अब्दुल मलिक और उसके बेटे अब्दुल मोईद के खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी किया हुआ है, ऐसे में दोनों बाप-बेटे अंडरग्राउंड हैं या फिर किसी के संरक्षण में रह रहे हैं, इसको लेकर भी सवाल खड़े होने लगे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *