उत्तराखंड में एबीवीपी का सदस्यता लक्ष्य एक लाख, अब तक जुड़े 23 हजार
-आगामी कार्यक्रम के रूप में अभ्यास वर्ग, छात्र सम्मेलन व नगर इकाइयों की होगी घोषणा, सदस्यता अभियान चल रहा है ऑनलाइन
देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश में एबीवीपी ने वर्तमान शिक्षा सत्र में सदस्यता का लक्ष्य एक लाख रखा गया है। इसमें से 23 हजार की सदस्यता अब तक ऑनलाइन हो चुकी है। सदस्यता लेने वालों में छात्र व शिक्षक शामिल है। इसकी जानकारी क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज नीखरा ने परिषद के देहरादून प्रभाग की बैठक में दी। उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान निरंतर जारी है।
एबीवीपी देहरादून विभाग की बैठक मंगलवार को डीएवी इंटर कालेज में हुई। परिषद के प्रदेश संगठन मंत्री प्रदीप शेखावत ने कहा कि सदस्यता अभियान चल रहा है। आगामी कार्यक्रम के रूप में अभ्यास वर्ग, छात्र सम्मेलन व नगर इकाइयों की घोषणा की जाएगी।
बैठक में प्रदेश कोषाध्यक्ष रमाकांत श्रीवास्तव, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ ममता सिंह, महानगर अध्यक्ष डॉ विजय बहुगुणा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विक्रम फर्स्वाण, प्रदेश छात्रा प्रमुख प्रगति रावत, तान्या वालिया, ऋषभ रावत, आशीष जोशी, सागर तोमर, दयाल सिंह, विशाल, कुलदीप नेगी, अर्जुन आदि मौजूद थे।