Sat. Nov 23rd, 2024

एबीवीपी ने निकिता को दी श्रद्धांजलि, दोषियों को फांसी देने की मांग

देहरादून। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) महानगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने हरियाणा में छात्रा निकिता तोमर हत्याकांड पर पेंटिंग के माध्यम से विरोध जताया और गांधी पार्क में मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी।
एबीवीपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ कौशल कुमार ने कहा परिषद पीड़ित के परिवार के साथ है। हम हरियाणा सरकार से मांग करते हैं कि हत्याकांड में शामिल सभी लोगों को फांसी दी जाय। प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ ममता सिंह ने कहा कि बेटियों पर जब तक इस तरह अन्याय होगा तो विद्यार्थी परिषद उनके विरोध में खड़ी रहेगी, जो लोग बेटियों को केवल उपभोग की वस्तु समझते हैं उन पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। श्रद्धांजलि देने वालों में प्रान्त छात्रा प्रमुख प्रगति रावत, विभाग संगठन मंत्री विक्रम फर्स्वाण, गढ़वाल छात्रा प्रमुख तानिया वालिया, प्रान्त थिंक इंडिया प्रमुख अतेंद्र विक्रम सिंह, गढ़वाल सह संयोजक हिमांशु कुमार, महानगर संगठन मंत्री नागेन्द्र बिष्ट, जिला सहसंयोजक ऋषभ रावत व विशाल सिंह, महानगर विस्तारक गीतांजलि पटवाल, मृदुल भट्ट, चन्दन नेगी, अनुज कश्यप, प्रिंस भट्ट, सहदेव दुबे आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *