सरकारी जमीनों से हटवाया अवैध कब्जा, जेसीबी ने तोड़ा कच्चा निर्माण, प्रशासन ने करवाई तारबाड़
देहरादून। जिला प्रशासन ने सरकारी जमीनों से कब्जा हटवाने का काम शुरू किया है। इसी के तहत डोईवाला में 6 बीघा और तरला आमवाला में 3 हेक्टेयर सरकारी जमीन के अवैध कब्जा हटवाया गया।
जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर डीएसएम डोईवाला लक्ष्मीराज चौहान ने अवैध कब्जा हटवाया। चौहान के नेतृत्व में प्रशासन की टीम ने माजरीग्रांट में लगभग 6 बीघा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाकर कब्जा लिया। इसके बाद जमीन पर तारबाड़ की गई।
दूसरी तरफ, एसडीएम सदर गोपाल राम बिनवाल के नेतृत्व में आमवाला उपरला क्षेत्र में सरकारी जमीन से अवैध अतिक्रमण हटवाया गया। प्रशासन की टीम ने खसरा नम्बर 9, 10, 11, 12, 13, 14, 16, 17, 18, 19 में गोल्डन फॉरेस्ट की लगभग 3 हेक्टेयर भूमि से अवैध अतिक्रमण हटवाया। इस जमीन से कच्चा निर्माण, बाउंड्री वॉल ओर गेट जेसीबी के ढहा दिए गए।
जिलाधिकारी डा आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सरकारी जमीन अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।