स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में बच्चों का भी रखा जाय खयाल, प्रशासन को प्रस्ताव
देहरादून। बचपन बचाओ आंदोलन के राज्य समन्वयक सुरेश उनियाल ने स्मार्ट समार्ट सिटी परियोजना के तहत बाल मित्र संस्थान के निर्माण का प्रस्ताव प्रशासन के समक्ष रखा है। उनियाल ने कहा कि बालश्रम, बाल अपराध व अन्य क्रियाओं में लगे बच्चों को जब आजाद किया जाय तो उनको ऐसे संस्थानों में रखना चाहिए, जहां उनके पुनर्वास, शिक्षा, स्वास्थ्य, उचित देखभाल के साथी कांउसिलिंग की जा सके।
कलेक्ट्रेट में शुक्रवार को एडीएम अरविंद पाण्डेय ने जनसुनवाई की। इसमें बचपन बचाओ आंदोलन से सुरेश उनियाल पहुंचे और एडीएम के समक्ष बच्चों के लिए प्रस्ताव रखा। पांडे ने उनकी बातों पर सहमति जताते हुए सिटी मजिस्ट्रेट को कार्यवाही के लिए कहा। फरियादियों ने दिव्यांग बस्ती डोभालवाला चैक प्राचीन बरसाती नाले पर अवैध रूप कब्जा रोकने, नाले की निकासी खुलवाने और आढत बाजार में पारिवारिक मकान-जायदाद विवाद के निस्तारण एसडीएम सदर को निर्देश दिए। नक्शे की शिकायत पर एमडीडीए सचिव, नई बस्ती संपर्क मार्ग ठीक करने के लिए नगर निगम और शिक्षा विभाग की शिकायतों के निस्तारण के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी को कहा।