कोरोना पॉजीटिव मिलने पर टपकेश्वर मंदिर बंद कराया, 3 दिन रहेगा बंद
देहरादून। कोरोना पॉजीटिव व्यक्ति मिलने के बाद देहरादून के प्रसिद्ध शिवालय टपकेश्वर महादेव मंदिर को बंद कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि कोरोना संक्रमण किसे हुआ है इसकी जानकारी नहीं है। लेकिन, मंदिर प्रबंधन के कहने पर मंदिर को बंद कराया गया है।
आज सोमवार का दिन होने के कारण सुबह ही भारी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंच गए थे। लेकिन, मंदिर का मुख्य द्वार बंद था। इससे श्रद्धालु निराश होकर वापस लौट गए। जानकारी मिली है कि रविवार रात यहां कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया था। इसके बाद रात में ही मंदिर को बंद करा दिया गया था। मंदिर के आसपास का बाजार भी पूरी तरह से बंद कराया गया है। गौरतलब है कि टपकेश्वर महादेव में लोगो की भारी आस्था है। मंदिर में सप्ताहभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। कोरोना संक्रमण मामले के कारण फिलहाल तीन दिन तक मंदिर बंद रहेगा। व्यवस्था के मध्यनजर मंदिर के बाहर पुलिस तैनात की गई है।
