Sun. May 25th, 2025

देहरादून शहर के डिफेंस कॉलोनी, पटेल नगर सहित बने कई नए कन्टेंनमेंट जोन, कोरोना पोजिटिव मिले

देहरादून। कोरोना का प्रकोप निरंतर बढ़ रहा है। पूरे राज्य में सबसे ज्यादा कोरोना पोजिटिव मरीज देहरादून शहर में ही हैं। कोरोना पोजिटिव लोगों के मिलने पर सोमवार को शहर के डिफेंस कालोनी, पटेल नगर, रायपुर सहित कई क्षेत्रों को सील कर दिया गया है। ऋषिकेश और मसूरी में भी कई क्षेत्र कन्टेंनमेंट जोन घोषित किए गए हैं। जिलाधिकारी ने इसके आदेश जारी किए हैं
जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि नगर निगम देहरादून क्षेत्र में स्थित फ्रेंड्स एन्कलेव डिफेन्स कालोनी, पटेलनगर मकान नम्बर-305/4-2, न्यू कालोनी रांझावाला रायपुर, साई मंदिर कैनाल रोड पर शिप्रा विहार कालोनी के गेट के सामने रायपुर, डील हाउस डील काॅलोनी, बालावाला, जागृति विहार नत्थनपुर (रिंग रोड़), 159 किशननगर बर्थवाल निवास आदि क्षेत्रों में कोरोना पोजिटिव लोग पाए गए हैं। इसलिए उक्त सभी क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया है। इसके साथ ही नगर निगम ऋषिकेश क्षेत्र में आवास ए-3 व ए-4 बैराज उपनगरम, आमबाग गली नम्बर-2 के यूकेजी अपार्टमेंन्ट और मसूरी स्थित क्रिस्चिन विलेज सैंड जार्ज स्कूल बार्लोगंज में भी कोरोना वायरस संक्रमित लोग पाए गए हैं। जनहित में सुरक्षा के उपाय अपनाते हुए देहरादून उक्त सभी 11 क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया है।

इन क्षेत्रों को किया गया मुक्त

जिलाधिकारी ने बताया कि नगर निगम देहरादून के ग्राम मेहूवालामाफी वन विहार, 150/04 धर्मपुर, तहसील डोईवाला क्षेत्र स्थित वार्ड नम्बर 01 मिस्सरवाला कला एवं वार्ड नम्बर-5 बिचली जौली और तहसील विकासनगर के वार्ड नम्बर-14 गांव शंकरपुर में कन्टेंनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया है। यह 14 दिन तक पूरी तरह सील रहे। कोई नया कोरोएनएस पॉजिटिव न मिलने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी की संस्तुति पर इन क्षेत्रों को मुक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *