Tue. Dec 23rd, 2025

ललित जोशी को मिला उत्तराखंड युवा सम्मान, शिक्षा मंत्री ने प्रदान किया सम्मान

-एडवोकेट ललित जोशी नशे के प्रति युवाओं को कर रहे जागरूक, अब तक लाखों छात्र छात्राओं को कर चुके जागरूक

देहरादून (dehradun)। स्वामी विवेकानंद की जयंती (swami Vivekanand birthday) पर एडवोकेट ललित जोशी (advocate Lalit Joshi) को उत्तराखंड युवा सम्मान (Uttrakhand youth award) से सम्मानित किया गया। आईआरडीए आडोटोरियम सर्वे चौक देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे (education minister Arvind Pandey) ने जोशी को सम्मान प्रदान किया।
स्वामी विवेकानंद की जयंती मंगलवार को देशभर में युवा दिवस के रूप मनाई गई। राष्ट्रीय युवा दिवस पर देहरादून में भी सर्वे चोक स्थित आईआरडीए आडोटोरियम में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए हैं। इन कार्यक्रमों में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं को सम्मानित किया गया। उत्तराखंड में नशे के खिलाफ जन जागरुकता अभियान “नशे को ना, जिंदगी को हाँ” कार्यक्रम चला रहे मानवाधिकार संरक्षण व भ्रष्टाचार निवारक समिति और सजग इंडिया के अध्यक्ष एडवोकेट ललित मोहन जोशी को शिक्षा एवं युवा कल्याण मंत्री अरविंद पांडेय ने “उत्तराखंड युवा सम्मान” से अलंकृत किया गया।

जोशी ने 5 लाख छात्र छात्राओं की किया जागरूक

मानवाधिकार संरक्षण एवं भ्रष्टाचार निवारक समिति बीते 10 वर्षों से नशे की गिरफ्त में आए युवाओं को व्यसन से मुक्त करने व उनके कल्याण के लिए काम कर रही है। समिति के अध्यक्ष एडवोकेट ललित मोहन जोशी 10 वर्षों से लगभग एक हजार से अधिक स्कूलों में जाकर लगभग 5 लाख छात्र-छात्राओं व युवाओं को नशे से दूर रहने के प्रति जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने देश के युवाओं से “नशे को ना जिंदगी को हां” का नारा देते हुए व्यसन मुक्त रहने की अपील की है। उनकी ओर से नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की वीडियो सजग इंडिया यूट्यूब चैनल पर भी उपलब्ध हैं, उनकी इन वीडियोज को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *