Fri. Nov 22nd, 2024

उत्तराखंड रत्न से सम्मानित हुए बागेश्वर के ललित जोशी

सीआईएमएस कॉलेज देहरादून में ऑल इंडिया कांफ्रेस ऑफ इंटेलेक्चुअल का 42वां अधिवेशन आयोजित

-अधिवेशन में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 20 से अधिक लोगों को किया गया उत्तराखण्ड रत्न से सम्मानित

देहरादून। ऑल इंडिया कांफ्रेस ऑफ एंटेलेक्चुअल के अधिवेशन में समाजसेवी एडवोकेट ललित जोशी को उत्तराखंड रत्न से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ धन सिंह रावत, विशिष्ट अतिथि डीजीपी अशोक कुमार, प्लानिंग कमीशन के डिप्टी चैयरमैन विनय रोहेला, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष डा आरके जैन, आर्बिटेशन कौंसिल के चैयरमैन जस्टिस राजेश टंडन, एचएनबी मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ हेम चंद्र पांडेय व श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्विद्यालय के कुलपति डॉ पीपी ध्यानी आदि ने ललित जोशी को संयुक्त रूप से “उत्तराखंड रत्न” सम्मान प्रदान किया।
बागेश्वर जनपद के ग्राम हरखोला निवासी ललित जोशी गत 15 वर्षों से सम्पूर्ण उत्तराखण्ड में नशे के खिलाफ जनजागरण अभियान चला रहे हैं।
उत्तराखण्ड रत्न मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए एडवोकेट ललित मोहन जोशी ने बताया कि कक्षा 8 तक की पढ़ाई बागेश्वर में पूरी करने के बाद, जब वह आगे की पढ़ाई के लिए हल्द्वानी व देहरादून जैसे शहरों की ओर निकले तो उन्हें यहां स्कूली बच्चों से लेकर युवा तक नशे की गिरफ्त में दिखाई दिए, तब से उन्होंने नशे के खिलाफ जंग लड़ने की ठानी। इस प्रयास में वह सफल भी हुए। गत 15 वर्षों में वह हजारों युवाओं को नशे की गिरफ्त से बाहर निकाल चुके हैं। उन्होंने मानवाधिकार संरक्षण एवं भ्रष्टाचार निवारक समिति व सजग इंडिया संस्था के तहत नशे के खिलाफ जन जागरूकता अभियान चलाकर “नशे को ना, जिंदगी को हाँ” का नारा देते हुए युवाओं से व्यसन मुक्त रहने की अपील की है। गत कई वर्षों से वह लगभग एक हजार से अधिक स्कूलों में जाकर लगभग 5 लाख छात्र-छात्राओं व युवाओं को नशे से दूर रहने के प्रति जागरूक कर चुके हैं। उनकी ओर से नशे के खिलाफ चलाए जा रहे इस अभियान के वीडियो सजग इंडिया यूट्यूब चैनल पर भी उपलब्ध हैं, उनकी इन वीडियोज को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *