काबुल में फंसे 120 भारतीय सुरक्षित लौटे अपने देश
-भारतीय दूतावास के अधिकारी समेत अन्य नागरिकों को लेकर काबुल से रवाना हुआ वायुसेना का विमान गुजरात के जामनगर पहुंच गया है। इस विमान से करीब 120 लोगों को सुरक्षित वतन लाया गया है। सभी लोग अपने देश पहुंचकर बहुत खुश नजर आ रहे हैं।
अफगानिस्तान के काबुल में भारतीय दूतावास पहरा देते सुरक्षाकर्मी।
अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे बाद अफरातफरी का माहौल है। लोग देश छोड़ने की कोशिशों में हैं, हवाई अड्डे पर बेतहाशा भीड़ है। वहीं, इस बीच भारतीय दूतावास के अधिकारी समेत अन्य नागरिकों को लेकर काबुल से रवाना हुआ वायुसेना का विमान गुजरात के जामनगर पहुंच गया है। इस विमान से करीब 120 लोगों को सुरक्षित वतन लाया गया है। देर रात अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने पहली बार अफगानिस्तान संकट पर खुलकर बयान दिया। उन्होंने साफ किया कि अमेरिकी फौज का यहां से जाने का फैसला बिल्कुल सही था, अफगान सेना ने बिना लड़े ही हथियार डाल दिए।
अमेरिकी एयरफोर्स के विमान में लगी यात्रियों की भीड़
अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद लोगों में इस कदर खौफ हो गया है कि जैसे-तैसे वो इस देश को छोड़कर भागना चाह रहे हैं। इसकी तस्दीक सोशल मीडिया पर वायरल एक तस्वीर कर रही है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे अमेरिकी विमान में यात्रियाों का हुजूम है। दरअसल, अमेरिकी एयरफोर्स विमान के काबुल पहुंचते ही कतर जाने वाले यात्रियों का हुजूम इसमें प्रवेश कर गया। भीड़ इतनी थी कि लोगों को गिनना मुश्किल हो रहा था। सभी में डर इतना था कि वे फर्श पर बैठकर जाने को तैयार हो गए।
अजित डोभाल ने अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार से की बात
अफगानिस्तान संकट को लेकर अजित डोभाल ने अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) से बात की है। इस दौरान उन्होंने भारतीय अधिकारियों को काबुल से सुरक्षित भारत लाने के मुद्दे पर चर्चा की थी।
अमेरिका देगा 500 मिलियन डॉलर की मदद
अफगानिस्तान में बिगड़ती स्थिति को देखते हुए व्हाइट हाउस ने महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा है कि पीड़ित शरणार्थी और प्रवासन की जरूरतों को पूरा करने के उद्देश्य से अमेरिकी आपातकालीन शरणार्थी और प्रवासन सहायता कोष से 500 मिलियन डॉलर की वित्तीय सहायता प्रदान करना राष्ट्रीय हित में महत्वपूर्ण है।