Thu. Nov 21st, 2024

रिस्पना और बिंदाल नदी पर बनेगी सिक्स लेन एलिवेटेड रोड

-मुख्य सचिव ने देहरादून शहर में आबादी के बढ़ते दबाव और यातायात समस्या के समाधान के लिए पिछले दिनों सिक्स लेन एलिवेटेड सड़क की संभावना तलाशने के निर्देश दिए थे। 

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। ट्रैफिक के लगातार बढ़ते दबाव की समस्या से छुटकारा पाने के लिए प्रदेश सरकार राजधानी देहरादून में रिस्पना और बिंदाल नदी पर सिक्स लेन एलिवेटेड रोड बनाने पर गंभीरता से विचार कर रही है। लोनिवि के अधिकारियों ने मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू के सामने प्रस्तावित परियोजना की फीजिबिलिटी स्टडी (संभावना अध्ययन) का प्रस्तुतीकरण दिया। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को परियोजना की संभावना तलाशने के निर्देश दिए।

सचिवालय में आयोजित बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि यह सड़कें तैयार होने के बाद देहरादून की सड़कों का कंजेशन काफी हद तक कम करने में कारगर होंगी। उन्होंने नदियों के दोनों किनारों पर भी वाहन चलाने योग्य सड़कों के निर्माण की संभावना तलाशने के निर्देश दिए। इस अवसर पर प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, सचिव अरविंद सिंह ह्यांकी सहित अन्य सम्बन्धित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

एलिवेटेड सड़क का फीजिबिलिटी सर्वे किया

मुख्य सचिव के निर्देश पर अधिकारियों ने फीजिबिलिटी सर्वे को अंजाम दिया। इसके मुताबिक परियोजना के लिए विधानसभा के पास रिस्पना पुल से सहस्त्रधारा और बिंदाल नदी पर हरिद्वार बायपास से मैक्स अस्पताल के पास तक एलिवेटेड सड़क का फीजिबिलिटी सर्वे किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *