Thu. Nov 21st, 2024

बिग बॉस में पहुंचे टिहरी गढ़वाल के अनुराग डोभाल

शब्द रथ न्यूज (ब्यूरो)। टिहरी गढ़वाल के बाबू भैया यानी अनुराग डोभाल कलर टीवी पर प्रसारित होने वाले बिग-बॉस के 17वें सीज़न में पहुंचे हैं। “बाबू भैया” का वास्तविक नाम अनुराग डोभाल है, जो मोटो-ब्लॉगर है। अनुराग डोभाल ने मोटो-ब्लॉगिंग के क्षेत्र में अपना करियर वर्ष 2017 में शुरू किया था। अनुराग डोभाल के यूट्यूब चैनल “द यू-के-07 राइडर” में 71 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं। जबकि, इंस्टाग्राम में 51 लाख से अधिक फॉलोअर हैं।

बिग बॉस में सलमान खान के साथ अनुराग।

कलर टीवी पर प्रसारित होने वाले प्रसिद्ध रियलिटी शो बिग-बॉस से अनुराग डोभाल को काफी समय पहले ऑफर आया था, जिस पर वह काफी समय से तैयारी कर रहे थे। बाबू भैया (अनुराग डोभाल) ने बॉलीवुड स्टार अभिनेता सलमान खान के साथ 15 अक्टूबर को बिग बॉस के शो में एंट्री ले ली है। बिग बॉस के 17वें सीजन में इस समय अनुराग डोभाल के अलावा 15 अन्य कलाकार प्रतिभाग कर रहे हैं।

अनुराग डोभाल परिवार के साथ।

अनुराग डोभाल का मूल गांव कुलणा (नई-टिहरी) है। बाबू भैया ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा, नैनबाग टिहरी गढ़वाल के अलावा दूधली के डीडीएचए और श्री गुरु राम राय स्कूल भनियावाला से प्राप्त की है। डीएवी देहरादून से स्नातक करने के बाद अनुराग ने 31 दिसंबर वर्ष 2017 को मोटो ब्लॉगिंग के क्षेत्र में अपना करियर केटीएम बाइक से शुरू किया था। बाबू भैया का वर्तमान निवास अठूरवाला देहरादून में है। वह एक माध्यम वर्गीय परिवार से आते हैं। उनकी माता गृहणी और पिता सरकारी स्कूल में गणित विषय के अध्यापक हैं। अनुराग का छोटा भाई अतुल डोभाल है जो रैपर है।

कलर टीवी पर लगभग तीन महीने से अधिक समय तक चलने वाले इस रियलिटी शो में उत्तराखंड गढ़वाल के युवा द्वारा उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करने पर बड़े-बड़े कलाकारों ने, बुद्धिजीवियों और युवा वर्ग ने प्रसन्नता जाहिर की है। उत्तराखंड ही नहीं बल्कि पूरे देश की जनता से मध्यम वर्गीय परिवार से आने वाले इस युवा को पूरा समर्थन देने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *